जैतारण में सीरवी नवयुवक मंडल लगाएगा 200 पाैधे, शुभारंभ किया

जैतारण / शहर मे सीरवी नवयुवक मंडल परगना जैतारण द्वारा विभिन्न स्थानों पर्यावरण संरक्षण को लेकर छायादार 200 पौधे लगाए जाएंगे। इसका शुभारंभ जोधपुर रोड़ पर नीम का पेड़ लगाकर किया गया। दैनिक भास्कर की मुहिम एक पेड़ एक जिन्दगी अभियान के तहत ये कार्य किया जाएगा। इस माैके मंडल सदस्याें ने शहरवासियाें से वर्ष में एक पाैधराेपण कर उसकाे बड़ा करने का अाह्वान किया। तहसीलदार सूरजभान विश्नोई ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। समारोह मे पुलिस उपअधीक्षक सुरेश कुमार, विकास अधिकारी महेन्द्रसिंह मेहता, ईओ श्रवणराम चैधरी, जिला परिषद सदस्य मल्लाराम सीरवी, बेड़कला सरपंच तुलसाराम सीरवी, संरक्षक अशोक सेपटा, रमेश सोलंकी ने पर्यावरण को शुद्ध रखने व प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने की बात कही। इस मौके नवयुवक मंडल अध्यक्ष बाबूलाल बर्फा, धर्माराम राठौड़, प्रताप सीरवी, शंकरलाल सीरवी, उज्ज्वल परिहार, ओमप्रकाश सीरवी, हेमाराम सीरवी, लक्ष्मण सानपुरा, लिकमाराम आगेवा आदि मौजूद रहे।

Recent Posts