जोधपुर/बिलाड़ा :-धरती पर बसने वाले प्रत्येक जीव का हिस्सा है पोधे :- सीरवी

धरती पर बसने वाले प्रत्येक जीव का हिस्सा है पोधे :- सीरवी

जोधपुर/बिलाड़ा :-भावी ग्राम में पर्यावरण संजीवनी संस्थान के तहत महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए लगाए पोधे बिलाडा क्षेत्र के भावी कस्बे में पर्यावरण संजीवनी संस्थान के तहत सेठ धनराज मगराज तेलीडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भावी में पौधरोपण किया इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष गोविंद सीरवी ने बताया कि भावी खेल मैदान में बुधवार को मनरेगा कार्मिको के सहयोग से वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया साथ ही सीरवी ने यह बताया कि धरती पर बसने वाले सभी जीवों के लिए हिस्सा है पेड़ पौधे उनके बिना धरती पर जीवन असभव है पौधरोपण के दौरान महिलाएं ने जोश और दबंग के साथ मंगल गीत गाते हुए पौधरोपण किया यह एक नई मिशाल कायम कि साथ ही महिलाएं मंगल गीत गाती हुई पर्यावरण के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया । इस मौके पर कोषाध्यक्ष अशोक कुबावत ने सभी मनरेगा कार्मिकों को पेड़ पौधे लगाने से फायदे एव उनसे मनुष्य जीवन मे महत्व को लेकर पूरी जानकारी बताई उसके बाद कई महिलाओं ने प्रत्येक पोधो को गोद लेकर उनके सरक्षण की जिम्मेदारी ली ।इस अवसर पर करीब 100 के करीब पौधरोपण किया गया जिसमें नीम, शीशम, पारस पीपल, कनेर,अशोक,सहित प्रकार के पोधे लगाए गए इस मौके पर सरपंच सुराराम सीरवी,संस्था अध्यक्ष गोविंद सीरवी, प्रधानाचार्य कमलेश पंवार,सहीराम विश्नोई,प्रफुल्ल आगलेचा, मोहनलाल सोहू,दिनेश आगलेचा,उर्जाराम सोहू,पुखराज विश्नोई, सदीक मोहम्मद, श्रवणराम चावण्डिया, महेश चंद्र शांति ,कमला, सुशीला, प्रेम,सहित कई जने मोके ओर मौजूद थे ।

Recent Posts