जोधपुर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया नवरात्र महोत्सव-2019

जोधपुर मे बनाड़ रोड़ स्थित श्रीआईमाता नगर के श्री आईमाता मन्दिर प्रांगण मे दि. 29.09.2019 से 07.10.2019 तक सैकड़ो श्रद्धालुओं ने डांडिया नृत्य कर धूमधाम से नवरात्र महोत्सव मनाया।

समापन समारोह के अवसर पर दिनांक 07.10.2019 को सांय 07.00 बजे नवरात्र महोत्सव (नवमी) के अवसर पर श्री आईमाता नगर मे बालक-बालिकाओं तथा महिलाओं व पुरुषो ने संयुक्त रुप से माताजी को वन्दन कर जयघोष के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

नवरात्र महोत्सव के नवम दिवस पर महिलाओं-पुरुषो व विद्यार्थियों सहित लगभग 550 श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही जिन्होने अलग-अलग पारियों मे सांस्कृतिक एवं सभ्य परिधान के साथ डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी।

साथ ही पुरुष गेर नृत्य व एकलव्य ऐकेडमी सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा मारवाड़ी संगीत पर संयुक्त सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए हर्षोल्लास के साथ धूमाधाम से नवरात्र महोत्सव मनाया गया व माताजी की जयकार से सम्पूर्ण क्षेत्र गूंज उठा।

समारोह मे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही पुरष गेर नृत्य कार्यक्रम का विशेष आकृषक रहा।

समारोह मे व्यक्तिगत स्तर पर फोटोग्राफी / विडियोग्राफी पूर्णतः प्रतिबन्धित रखी गई।

प्रसादीः-नवरात्र महोत्सव मे नवमी के दिन, (दि. 29.09.19 से 07.10.19 तक आर्थिक योगदान देने वाले समस्त योगदानदाताओं द्वारा प्रदान की गई राशि से) 108 लीटर खीर (साबुदाना व सुखा पंचमेवा युक्त) की महाप्रसादी बनाई जाकर माताजी को तिल से बनी प्रसादी के साथ ही उक्त खीर का भोग लगया गया तथा कुल 9 कन्याओं के पूजन व खीर पूडी के भोजन के पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को उक्त प्रसादी वितरित की गई।

समस्त योगदानदाओं द्वारा संग्रहित राशि से प्रसादी व कन्यापूजन कार्यक्रम का आयोजन होने से इस पावन कार्य (प्रसादी, उपहार, कन्या पूजन ईत्यादि) मे आर्थिक योगदान देने वाले समस्त दानदाताओं की सहभागिता रही।

स्मृति चिन्हः-शिक्षा को प्रोत्साहन देने के क्रम मे प्रोग्राम मे भाग लेने वाले कक्षा 1 से 12 तक कुल 247 छात्र-छात्राओं को जिन्होने माताजी के आंगन मे डांडिया नृत्य की प्रस्तुति / उपस्थिति दी है उन्हे एक-एक रजिस्टर, स्टुमेन्ट बॉक्स, पेन, पेन्सिल, रबर, शॉपनर व चॉकलेट का उपहार दिया गया।

इसी के साथ वरिष्ठ समाज सेवी स्व.श्री हेमालाल जी सीरवी साहब की स्मृति मे नवम् पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र श्री मोहनप्रकाश जी चोयल साहब (अभिकुश फूड इण्डस्ट्रीज, पाली व चौधरी प्रिन्टर्स एण्ड स्टोशनर्स, जोधपुर) की तरफ से कुल 51 डॉक्युमेन्ट फाईले कक्षा 10 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को उपहार स्वरुप प्रदान की गई।

नवरात्र महोत्सव मे श्रेष्ट नृत्य प्रस्तुत करने वाली निम्नलिखित बालिकाओं व महिलाओं को “लॉयन्स क्लब, सूर्य नगरी, जोधपुर” के अधयक्ष ‘श्री पंकज पुत्र स्व. श्री विजयकुमार जी’ के सौजन्य से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रथमः- श्रीमती शांती पत्नी श्री रमेश जी
द्वितीयः- मोनिका पुत्री श्री विशनाराम जी
तृतीयः- श्रीमती सीमा पत्नी श्री जगदीश जी
समारोह के विशिष्ठ अथिति श्रीमान् भंवरुराम जी राठौड़, सहायक अधीक्षक, पोस्ट जोधपुर महोदय के कर कमलो से स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
“नवरात्र महोत्सव-2019” मे भाग लेने वाले समस्त श्रद्धालुओं, दानदाताओं व कार्यकार्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार।
अस्मरणीय पल
शुभ नवरात्र महोत्सव-2019
posted By- Om prakash seervi panwar jodhpur

Recent Posts