तामिलनाडू। सीरवी समाज अटबड़ा का चतुर्थ स्नेह मिलन शुक्रवार को हर्षोउल्लास से सम्पन्न हुआ।

तामिलनाडू। सीरवी समाज अटबड़ा का चतुर्थ स्नेह मिलन शुक्रवार को हर्षोउल्लास से सम्पन्न हुआ।

तामिलनाडू। सीरवी समाज अटबड़ा का स्नेह मिलन शुक्रवार को अंकापातुर स्थित में श्री आईमाता जी मन्दिर प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में आईमाता की पूजा अर्चना एवं माह आरती की गई।

इसके बाद समाज की आमसभा हुई, बाहर से पधारे समारोह में अतिथियों का स्वागत किया । सभा में राजस्थान व बेंगलोर से आए बुजुर्गों का समाज की और से माला एवं साल द्ववारा सम्मान किया गया। सभा में समाज के विकास की चर्चा की गई। समाज के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सभी वर्गों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्हे बच्चों व महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उत्साह से खेलकूद प्रतियोगिताएँ खेली। इस मौके पर श्री रतनलाल जी मुलेवा ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया।आमसभा में निर्णय लिया जो भी राशि एकत्रित होती है वो राशि अटबड़ा समाज के हित मे जो भी कार्य होगा उस मे दी जायेगी इस अवसर परअटबड़ा सीरवी समाज तामिलनाडू के सदस्य एवं समाज के कही गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रस्तुति :- धनाराम परिहारिया ( गुम्मिडिपूंडी )
सहयोगी सदस्य:- सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम

Recent Posts