तिलावद चौकी प्रभारी कैलाशचन्द्र सीरवी का विदाई समारोह

मध्यप्रदेश तिलावद :/ तिलावद चौकी प्रभारी कैलाशचन्द्र सीरवी का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ, चौकी प्रभारी कैलाशचंद सीरवी का स्थांतरण मक्सी थाना हो जाने के उपलक्ष्य में तिलावद चौकी पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे अवंतीपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खल्लाटे के साथ साथ थाना अवंतीपुर बड़ोदिया की एस. आई. मोनिका एम्ब्रियो,नवागत तिलावद चौकी प्रभारी सिकरवार उपस्तिथ रहे। सर्वप्रथम कालापीपल तहसीलदार को ग्राम के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहनलाल कलमोदीया द्वारा हार माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आगे की रूपरेखा में कार्यक्रम में तिलावद के सभी प्रबध जन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गाँव के ही समाजसेवी भैया राजेश चंद्रवंशी के द्वारा किया गया। समस्त चौकी स्टॉफ के द्वारा हार-माला पहनाकर कैलाश चंद सीरवी को विदाई दी गई वही नवागत एस. आई.सिकवार का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
स्वागत की बेला पर तिलावद चौकी में लगने वाले लगभग सभी गाँव से ग्राम के प्रमुख नागरिक मौजूद थे। सीरवी का स्नेह शील व्यवहार देखते हुए सभी लोगो ने उन्हें हार-माला पहनाकर विदाई दी व ईश्वर से प्राथना की सीरवी कैलाश चंद जल्दी ही अवंतिपुर बड़ोदिया टी.आई.बनकर थाने की कमान सम्भाले। स्वागतकर्ता में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहनलाल कलमोदिया,कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में चतुर्भुज तोमर,ग्राम अरनिया खुर्द से मनोहर सेठी,कमल राणा,मुकेश फोरमेन,लाड़ सिंह भगत शामिल हुए,वही अरनिया कला के पत्रकार अकरम भाई व तिलावद से पत्रकार राजेश गोस्वामी ने हार माला पहनाकर सीरवी कैलाशचंद को विदाई दी। कैलाशचंद सीरवी ने विदाई के समय दो टूक शब्दों में कहा कि तिलावद चौकी पर उनके कार्यकाल के 6 महीने में बहुत कम FIR दर्ज हुई हैं। प्रकरणों का समझाइश देकर निराकरण करवाया,जिसकी गाँव वालों ने भीनी भीनी प्रशंसा की।

Recent Posts