तेलंगाना में तुपरान क्षैत्र में निर्माणाधीन श्री आईजी वैदिक गुरुकुल प्लांट पर श्री आईजी बाल संस्कार कार्यकारिणी समिति एवं महिला सेवा समिति के तत्वावधान में 11 वॉ वार्षिक महोत्सव

तुपरान में निर्माणाधीन श्री आईजी वैदिक गुरुकुल प्लांट पर श्री आईजी बाल संस्कार कार्यकारिणी समिति एवं महिला सेवा समिति के तत्वावधान में 11 वॉ वार्षिक महोत्सव श्री आई माता व सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य समाज बंधुओं व सम्मानित अतिथियों की उपस्थित में आयोजित किया गया ।
आयोजक देवाराम काग ने बताया कि हर वर्ष की भाँति 11 वॉ वार्षिक महोत्सव पहली बार श्री आईजी वैदिक गुरुकुल के भव्य प्लांट पर आयोजित किया गया ।रविवार को वेद गुरुकुल,गजवेल के विद्यार्थियों द्वारा यज्ञ किया गया ।अल्पाहार के बाद राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं परेड,मंच पर राष्ट्रीय एवं धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों,सचिवों,दानवीर भामाशाहो,सम्मानित अतिथियों,नशा-मुक्ति अभियान द्वारा नशा छोड़नेवाले महानुभावों को मंच पर आमंत्रित कर कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारीयो ने राजस्थानी साफ़े ,चिन्ह व शाल द्वारा उनका सम्मान किया ।अवसर पर सीरवी समाज अध्यक्ष जसराज सोलंकी,परसराम बर्फ़ा,लिखमाराम मुलेवा ने एक ही छत के नीचे बड़ी संख्या में समाज बंधुओं के उपस्थित होने व श्री आईजी बाल संस्कार केंद्र द्वारा निर्माणाधीन वैदिक गुरुकुल के लिए शुभकामनाएँ दी ।आयोजक देवाराम काँग ने समाज बंधुओं व अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया कि सभी के सहयोग से श्री आईजी वैदिक गुरुकुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा ।समाज के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा,भारतीय सभ्यता व वैदिक संस्कृति से जोड़ने के लिए गुरुकुल बनाया जा रहा है।श्री आईजी वैदिक गुरुकुल के निर्माण दानदाताओ द्वारा प्राप्त सहयोग राशि से चारों तरफ़ दीवार,ग्राउंड फ़्लोर पर भव्य सभा भवन,प्रथम मंज़िल पर 14 कमरे,शौचालय एवं स्नान घर,शीतल जलशाला ,बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए वानप्रस्थ महिला एवं पुरुष कुटियों का निर्माण किया जाएगा ।गुरुकुल के प्रांगण में गौ दर्शन के लिए गायों की व्यवस्था,बच्चों के खेलने के लिए वॉलीबॉल कोर्ट ,कसरती पाइप एवं पधारे अतिथियों के लिए पत्थर की शानदार कुर्सियों,आस्था व श्रद्धा के केंद्र के रूप में सरस्वती माता की मूर्ति व यज्ञशाला की व्यवस्था की जाएगा।शेष बचे भूभाग पर फलो व जड़ी बूटियों के पेड़-पौधों के साथ दूब की घास का विशेष गार्डन बनाया जाएगा ।
समाज बंधुओं व अतिथियों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गयी ।समाज बंधुओं व दानदाताओ ने निर्माणाधीन कार्यों के लिए सहयोग राशि दी।माता-पिता पूजन व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।मंच का संचालन देवाराम काँग व परबत सोलंकी ने किया ।सामूहिक वैदिक प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Recent Posts