तेलंगाना में सीरवी समाज संगारेड्डी द्वारा आयोजित श्री आईमाता मन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

*सीरवी समाज संगारेड्डी द्वारा आयोजित श्री आईमाता मन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न*
दिनांक 19 फरवरी 2022 वार शनिवार को श्री आई माताजी बडेर संगारेड्डी में हर्षोल्लास से भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रातः काल 6:00 बजे से 10.30 बजे तक प्राण प्रतिष्ठापन का मुहूर्त था अतः बोली प्राप्तकर्ता परिवार के पुरुष-महिलाएं परिवार जन सहित नए वस्त्र धारण कर बड़े हर्ष के साथ मंदिर प्रांगण में 6:00 बजे एकत्रित होने लगे पंडित. श्री युधिष्ठिरजी शास्त्री, इनके कृपापात्र शिष्य श्री हेमंत जी तिवारी, पंडित श्री प्रतीक जी, पंडित श्री बंटी जी, पंडित श्री हिमांशु जी के साथ 15 पंडितों की स्वर लहरियों एवं सीरवी समाज के धर्मगुरु परम आदरणीय दीवान साहब माधव सिंह जी तथा आई माताजी के धर्मरथ भैल के पुजारी श्री पूना बाबा जी के कर कमलों से निर्धारित समय में पाट प्राण प्रतिष्ठापन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
सर्वप्रथम मां श्री आई माताजी (माँ अंबे योग माया ) की मूर्ति स्थापना की गई फिर माँ आई जी का प्रतीक रूप पाट की स्थापना की गई इसके बाद श्री आईमाता के मुख्य मंदिर बिलाड़ा राजस्थान से सीरवी समाज संगारेड्डी के भक्तगणों के द्वारा लाई गई श्री आईमाता की अखण्ड केसर ज्योति की स्थापना की गई। इसके पश्चात श्री आई माता जी का मुख्य कलश (इंडा) चढ़ाया गया एवं उसके साथ ही बोली प्राप्त कर्ता सीरवी समाज संगारेड्डी के अध्यक्ष श्री रूगाराम जी परिहारिया संगारेड्डी ( मारवाड़ में करमावास मालियान, रायपुर) ने अपनी सम्पूर्ण कार्यकारिणी को साथ में रखते हुए श्री आई माता जी की ध्वजा चढ़ाई |
श्री आईमाता जी की स्थापना के पश्चात राधाकृष्ण जी, खेतलाजी गजानंद जी ,हनुमान बालाजी, शीतला माता जी, एवं दिशा देव की स्थापना बोली दाता परिवार द्वारा पं श्री युधिष्ठिर जी शास्त्री एवं हेमंत जी तिवारी के निर्देशन में मंत्रोचार के साथ संपन्न हुई।
सीरवी समाज के इतिहास में पहली बार मंच के कार्यक्रम का संचालन समाज की मातृशक्ति श्रीमती भारती परिहारिया( धर्मपत्नी श्री हरिराम जी परिहारिया) सचिव महिला मण्डल शमसाबाद, एवं सम्पादक सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम के द्वारा सुरीली वाणी में उपयुक्त सदवाक्य के साथ किया गया इनका पूरा साथ इनके पिता श्री दीपा राम जी काग (प्रधानाचार्य पिपलिया कला ) एवं श्री घीसाराम जी चोयल(ठाकरवास) द्वारा मिला एवं विशाल जनसमूह के साथ अपार अतिथियों का स्वागत तथा उद्बोधन का कार्यक्रम संपन्न करवाया।
मंचीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान परम आदरणीय दीवान साहब माधव सिंह जी का अध्यक्ष रूगाराम जी परिहारिया, सचिव घीसाराम जी काग , उपाध्यक्ष पीथाराम जी चोयल,प्रकाश जी राठौड़ ( मास्टर साहब), सह सचिव केसाराम जी परिहार, कोषाध्यक्ष मोहनलाल जी चोयल, लिकमाराम जी सानपुरा, संचार मंत्री श्री मलाराम जी बरफा, द्वारा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती हंजा देवी जी परिहारिया एवं सचिव श्रीमती पोकरी देवी सोलंकी को साथ में रखते हुए साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।उनके पश्चात मंच पर सम्मानित अतिथियों को आमंत्रित किया गया जिनमें विशेष बात यह रही कि सैकड़ों की संख्या में मंच पर सम्मानित अतिथियों को स्थान दिया गया जिनका बोली दाता परिवार द्वारा साफा, मोतियों की माला, दुपट्टा, स्मृति चिह्न भेंट कर सभी सम्मानित अतिथियों एवं भारतभर से संगारेड्डी बड़ेर प्रतिष्ठा में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।
श्री भूराराम जी हाम्बड़ जहीराबाद ने साफा , श्री रावतराम जी काग पठानचेरु ने दुपट्टा, श्री नाथूराम जी काग लिंगमपल्ली ने माला एवं प्रभुराम जी हाम्बड़ पठानचेरु ने स्मृति चिह्न भेंट करने का लाभ लिया।
मंचीय उद्बोधन में दीवान साहब द्वारा श्री आईमाता जी की आरती का गान उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तों से करवाया एवं माताजी के बताए हुए नियमों पर चलने एवं धर्म की राह पर सीरवी समाज को आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान किया। इनके अलावा श्री केसाराम जी काग, पूर्व विधायक मारवाड़ जंक्शन , श्री रामलाल जी सेंणचा, गांधीधाम, अध्यक्ष सीरवी समाज ट्रस्ट उज्जैन, श्री आर.बी.चौधरी, अध्यक्ष सीरवी महासभा तमिलनाडु प्रांत, सचिव श्री वीरेंद्र पंवार , श्री लक्ष्मण जी पंवार पूर्व सम्पादक एवं प्रेमकिशोर जी बर्फा संपादक चेत बंदे पत्रिका बेंगलुरु, श्री रूपसिंह जी परिहार चेयरमैन नगरपालिका बिलाड़ा, श्री कमल जी राठौड़ (आई. ई. एस.) श्री सुनील जी चोयल (युवा भाजपा नेता) श्री जगदीश जी मुलेवा,(पीपलिया कलां) सचिव सीरवी समाज परगना समिति रायपुर,श्री उर्जाराम जी सेंणचा (पिपलिया कला ) अध्यक्ष न्याय समिति सीरवी समाज परगना समिति रायपुर, गौरी देवी काग, पंचायत समिति सदस्या, पारी देवी काग, अध्यक्षा महिला मंडल शमसा, भारती परिहारिया, सचिव महिला मंडल शमसाबाद, हरजीरामजी काग पूर्व अध्यक्ष शमशाबाद , श्री आशारामजी गहलोत अध्यक्ष शमशाबाद, विजय भाई हाम्बड़ नवसारी, श्री हीरालाल जी पंवार सूरत , श्री खींवराज जी परमार पूना, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मंचीय कार्यक्रम के पश्चात सीरवी समाज संगारेडी के अध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी द्वारा दीवान जी को नजराना एवं आई माताजी के धर्म रथ भैल की जात की गई । दीवान साहब ने अध्यक्ष रूगारामजी जी एवं सचिव घीसाराम जी का बडेर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शानदार आयोजन पर साफा बंधवा कर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में लगभग 20,000 श्रद्धालु भक्तों ने आई माताजी के दरबार में शीश नवा कर प्रसाद ग्रहण किया। इस महा प्रसादी की बोली का लाभ श्री चंदाराम जी परिहारिया ने लिया था।

दिनाँक 11 फरवरी से 19 फरवरी 2022 तक नौ दिवसीय कार्यक्रम में दिन रात एक करते हुए संपूर्ण निर्देशन सहयोग करने पर श्री दीपाराम जी काग प्रधानाचार्य पिपलिया कला का सीरवी समाज संगारेड्डी द्वारा परम आदरणीय दीवान साहब के कर कमलों से बहूमान करवा कर विदा किया। ज्ञात रहे निमंत्रण पत्रिका प्रकाशन से लेकर, स्मृति चिन्ह,यज्ञ हवन सामग्री प्रेषण, अखण्ड ज्योति दल का मार्गदर्शन सहित सभी कार्य आपने संगा रेड्डी बडेर सदस्य के रूप में किये।
संगा रेड्डी बडेर प्राण प्रतिष्ठा का श्री गणेश माही बीज के अवसर पर प्रारम्भिक चौदह बोलियों के साथ किया गया कहा गया है कि श्रीगणेश अच्छा हो जाता है तब पूरा काम सवाया होता है अतः इस अवसर पर शानदार बोलियां बोली गई, बसंत पंचमी के दिन जाजम बिछाने के शुभ कार्य के बाद छः फरवरी को अखण्ड ज्योति दल ने संगा रेड्डी से प्रस्थान कर दीपाराम जी के निर्देशन में गुड़िया बाबा रामदेव जी मंदिर से प्रारम्भ कर नाडोल आशापुरा माताजी,नारलाई,डायलाणा,भैंसाणाऔर बिलाड़ा में श्री आई माता जी के समस्त दर्शनीय स्थलों का दर्शन कर रात्रि में दीवान साहब का आशीष पाया तथा नौ फरवरी को प्रातः सात बजे प्रेमा बाबाजी से ज्योति ग्रहण कर दीवान साहब से आशीर्वाद प्राप्त कर हैदराबाद को रवाना हो कर दस फरवरी की सायं संगारेड्डी मंदिर पहुंचे। रात्रि भर बारी बारी से सभी ने ज्योति ग्रहण कर अपने आप को धन्यभागी माना। ग्यारह फरवरी को प्रातः अखण्ड ज्योति का अस्थाई स्थापन कर उसी दिन से कथा व्यास श्री हेमन्त जी तिवारी कौडिन्य के श्री मुख से श्रीमद्भागवत पुराण कथा का सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम रखा गया जिसमें महिलाओं की उपस्थिति शानदार रूप से रही इन्होंने कथा के मध्य गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब लाभ लिया।
बोलियां एवं बोली लाभ प्राप्त कर्ता

1) श्री आई माता जी की मूर्ति स्थापना :– प्रभुराम जी हाम्बड़ पठानचेरु

(2) श्री आई माताजी का पाट स्थापना :– रमेश जी काग नरसापुर

(3) श्री आई माताजी का मुख्य कलश इंडा :– रमेश जी लेरचा सदाशिवपेट

(4) श्री आई माताजी की ध्वजा : – रुगाराम जी परिहारिया

(5) श्री आईमाता जी की अखंड ज्योति स्थापना :– सोहनलाल जी चोयल सदाशिवपेट

(6) श्री आईमाता जी का छत्र चढ़ाने की :– कालूराम जी भायल जहीराबाद

(7) श्री आईमाता जी का श्रृंगार :– किशनलाल जी काग संगारेड्डी

(8) श्री आईमाता जी को भोग लगाना :– रमेश जी परिहार सदाशिवपेट

(9) श्री आईमाता जी को हार :– मादुराम जी मुलेवा दौलताबाद

(10) श्री आईमाता जी को पंचामृत चढा़ना :–धर्मीचंद जी परिहारिया संगारेड्डी

(11) श्री आईमाता जी के झालर टंकोरा :– चिमनाराम जी काग दौलताबाद

(12) श्री आईमाता जी का प्रथम दर्शन :– पुनाराम जी सानपुरा सदाशिवपेट

(13) श्री आईमाता जी की महा आरती :– मल्लाराम जी राठौड़
इशनापुर

(14) पाषाण शिला केशर ज्योति दर्शन :– रामलाल जी सेंणचा इशनापुर

(15) पुष्प वर्षा :– हंसाराम जी काग संगारेड्डी

(16) कणा मुट पात्र :– भुण्डाराम जी काग मलकापुर

(17) दिशा देव पश्चिम :– भंवरलाल जी राठौड़ पठानचेरु

(18) दिशा देव उत्तर :– तेजाराम जी लेरचा चेवेल्ला

(19) दिशा देव दक्षिण :– गोपाराम जी काग विकाराबाद

(20) सिंह स्थापना :– बाबूलालजी, गौतम जी लिंगम्पली

(21) नारियल ज्योत कुंड :– जस्सारामजी चोयल शंकरपल्ली

(22) श्रृंगार चौकी कलश :–
1.जीवाराम जी चोयल पठानचेरु
2.नेनाराम जी राठौड़ इशनापुर
3. गोविंद जी सानपुरा इशनापुर
4. सुखलाल जी परिहारिया इशनापुर
5. हीरालालजी भायल इशनापुर

(23) कड़ाव खोलने के लाभार्थी :– चंदारामजी परिहारिया संगारेड्डी

(1)जाजम बिछाने की बोली के लाभार्थी :– श्री केशाराम जी परिहार संगारेड्डी

(2) हवन यज्ञ के मुख्य यजमान की बोली पहली के लाभार्थी:– श्रीमान चंदाराम जी परिहारिया संगारेड्डी

(3)हवन यज्ञ के मुख्य यजमान की बोली दूसरी के लाभार्थी :– श्रीमान घीसाराम जी काग सदाशिवपेट

(4) हवन यज्ञ के मुख्य यजमान की बोली तीसरी के लाभार्थी :– प्रभुरामजी काग शंकरपल्ली

(5) हवन यज्ञ के मुख्य यजमान की बोली चौथी के लाभार्थी :– कालूराम जी भायल जहिराबाद

(6)मोबण रोपने की बोली के लाभार्थी :– कानाराम जी परिहारिया शंकरपल्ली

(7)तोरण की बोली के लाभार्थी :– मांगीलाल जी परिहारिया शंकरपल्ली

(8)अतिथि स्वागत साफा द्वारा की बोली के लाभार्थी :– भूराराम जी हाम्बड़ जहीराबाद

(9)अतिथि स्वागत शॉल/दुपट्टा द्वारा की बोली के लाभार्थी :– रावतराम जी पठानचेरू

(10) अतिथि स्वागत माल्यार्पण द्वारा की बोली के लाभार्थी :– नाथूराम जी काग लिंगमपल्ली

(11)अतिथि स्वागत स्मृति चिन्ह द्वारा की बोली के लाभार्थी :– प्रभुराम जी हाम्बड़ पठानचेरू

(12)जल कलश यात्रा में मुख्य कलश की बोली के प्रथम लाभार्थी :– श्रीमती राजकी बाई परिहारिया शंकरपल्ली

(13) जल कलश में मुख्य कलश की बोली के दूसरे लाभार्थी :– गणकी देवी रुगाराम जी काग शंकरपल्ली

(14) अखण्ड ज्योति के स्वागत की बोली के लाभार्थी :– कालूरामजी भायल जहिराबाद

(15) दीवान साहब को टिकने की बोली और कलश लेने के लाभार्थी :– लिकमाराम जी सानपुरा संगारेड्डी

(16) श्री आईमाताजी के भैल रथ के तिलक की बोली के लाभार्थी:– नेनाराम जी राठौड़ लिंगमपल्ली

(17) तुलसी माता स्थापना की बोली के लाभार्थी:– रावतराम जी काग पठानचेरु

*🚩श्री गणेश जी की बोली के लाभार्थी🚩*

(1)स्थापना के लाभार्थी:– रतन लाल जी लेरचा संगारेड्डी

(2) श्रृंगार के लाभार्थी :– मोहनलाल जी सेंणचा संगारेड्डी

(3) हार के लाभार्थी:– ओम प्रकाश जी हाम्बड़ संगारेड्डी

(4)भोग के लाभार्थी:- रामलालजी हाम्बड़ जोगिपेट

*🚩श्री खेतलाजी मूर्ति स्थापना🚩*

(1)स्थापना के लाभार्थी :- घीसाराम जी काग सदाशिवपेट
(2)झंडा के लाभार्थी :-केशाराम जी परिहार संगारेड्डी
(3)ध्वजा के लाभार्थी :- पीथाराम जी चोयल सदाशिवपेट
(4)श्रृंगार के लाभार्थी:- नेमाराम जी आगलेचा जहिराबाद
(5)हार के लाभार्थी:- प्रकाश जी चोयल संगारेड्डी
(6)छत्तर के लाभार्थी :-नाराराम जी आगलेचा जहिराबाद
(7)झालर टन्कोरा के लाभार्थी :-रमेश जी चोयल बाईपास संगारेड्डी
(8)भोग के लाभार्थी:- रमेश जी काग नरसापुर
(9)प्रथम दर्शन के लाभार्थी :-मोतीलाल जी सोलंकी संगारेड्डी

*🚩श्री राधाकृष्ण मूर्ति स्थापना🚩*

(1)स्थापना के लाभार्थी :-पन्नालाल जी चोयल रामचंद्रापुरम
(2)झंडा के लाभार्थी:- रुगाराम जी परिहारिया संगारेड्डी
(3)ध्वजा के लाभार्थी :- रुगाराम जी परिहारिया संगारेड्डी
(4)श्रृंगार के लाभार्थी :-केशाराम जी ओमजी परिहारिया शंकरपल्ली
(5)हार के लाभार्थी:- भंवर लाल जी लचेटा जहिराबाद
(6)छतर के लाभार्थी ;-मनोहर जी जयमलजी परिहार संगारेड्डी
(7)झालर टन्कोरा के लाभार्थी:- बगदाराम जी लेरचा संगारेड्डी
(8)भोग के लाभार्थी :- प्रभुराम जी काग शंकरपल्ली
(9)प्रथम दर्शन के लाभार्थी :- मोहनलाल जी परिहार संगारेड्डी

*🚩श्री शीतला माता मूर्ति स्थापना🚩*

(1)मूर्ति स्थापना के लाभार्थी :- पवन जी हाम्बड़ पठानचेरू
(2)हार के लाभार्थी :-मांगीलाल जी परिहारिया शंकरपल्ली
(3)श्रृंगार के लाभार्थी:- चुन्नीलाल जी चोयल जहिराबाद
(4)ध्वजा के लाभार्थी:- प्रकाश जी राठौड़ संगारेड्डी
(5)जल के लाभार्थी:-केसाराम जी सेपटा पठानचेरू
(6)भोग के लाभार्थी:-राजूराम जी सेपटा सदाशिवपेट
(7)इण्डा के लाभार्थी:-मल्लाराम जी बर्फा इसनापुर
(8)श्रृंगार के लाभार्थी :-जीवाराम जी चोयल पठानचेरू

*🚩हनुमाजी की मूर्ति स्थापना की बोली के लाभार्थी🚩*
(1)मूर्ति स्थापना के लाभार्थी:–नाथूराम जी काग लिंगमपल्ली
(2)श्रृंगार के लाभार्थी:– सोहन लाल जी गहलोत जहीराबाद
(3)हार के लाभार्थी:– लक्ष्मण जी मुलेवा जोगीपेट
(4)भोग के लाभार्थी:– प्रकाश जी पंवार जहीराबाद

Recent Posts