तेलंगाना :– हैदराबाद में स्थित सीरवी समाज शमशाबाद बड़ेर प्रांगण में ,माँ आईजी का 608 वां अवतरण दिवस एवं समाज का 9वां बीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

सीरवी समाज शमशाबाद बड़ेर प्रांगण में ,माँ आईजी का 608 वां अवतरण दिवस एवं समाज का 9वां बीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l
भादवा सुदी एकम शनिवार, 16 .9 .2023 श्री आई माता जी के मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया।शाम को 7:00 बजे सभी भक्तों ने श्री आई माता जी की भावपूर्ण सामूहिक आरती की तत्पश्चात सभी भक्तों ने श्री आई माता जी का पसंदीदा व्यंजन (लापसी एवं कढ़ी )को आंनद पूर्वक प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।लगभग 9:15 बजे से भजन गायक श्री कृष्णा देवासी एवं उनके सुपुत्र चेतन प्रकाश देवासी ने सु मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।मध्य रात्रि 11:30 बजे से बोलिया का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।जो निम्नलिखित प्रकार से बोली दाताओं ने बढ़-चढ़कर के बोली लगाकर बोलिया में भाग लिया सर्वप्रथम(१)श्री आईमाता जी के पट खोलने की बोली श्री राजू राम परिहार (कोषाध्यक्ष महोदय) (२) श्री आई माता जी के तिलक की बोली-श्री रमेश जी पंवार (शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष महोदय )(३)श्री आई माताजी के हार की बोली -श्री हरजीराम हाम्बङ (मल्लियापल्ली ),(४)श्री आईमाता जी के चुनङी की बोली- श्री सोहनलाल बर्फा (शमशाबाद)(५)श्री आईमाता जी के नारियल एवं धूपबत्ती की बोली -श्री मांगीलाल सोलंकी (शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष) (६) श्री आई माताजी सहित पांचों भगवान के पोशाक की बोली-श्री भेराराम परिहरिया ( उपाध्यक्ष शिक्षा समिति)(७)भगवान श्री गणेश के पट खोलना, हार एवं धूपबत्ती की बोली -श्री बाबूलाल पंवार (उपाध्यक्ष कार्यकारिणी समिति) (८) श्री खेतलाजी महाराज के पट खोलना, हार एवं धूपबत्ती की बोली श्री कच्चराराम काग (तुकुगुङा),(९)श्री हनुमान जी के पट खोलना, हार एवं धूपबत्ती की बोली -श्री भूराराम परिहार (सचिव महोदय) (१०) श्री बाबा रामदेवजी के पट खोलना,हार एवं धूपबत्ती की बोली- श्री राजूराम जी हाम्बङ (महेश्वरम)(११) श्री आईमाता जी के महाप्रसाद की बोली- अध्यक्ष महोदय श्रीमान आशाराम जी गहलोत के सुपुत्र निर्मल गहलोत (निर्मल ड्रॉप ऑयल कंपनी) वालों ने ली।
मध्य रात्रि में पधारे हुए मेहमानों का विशेष कर दाहिमा समाज के अध्यक्ष श्री सोहनलाल पल्लाङ, समाजसेवी श्री दिलीप जी दाधीच एवं सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देने वाले समस्त भजन पार्टी का राजस्थानी साफा, शाल एवं हार द्वारा स्वागत किया गया।
रविवार 17.9.2023 को प्रातः बोली दाताओं ने अपनी बोली से संबंधित समस्त प्राण प्रतिष्ठित देवी देवताओं की श्रद्धा एवं भावपूर्ण पूजा अर्चना संपन्न की। गणेश वंदना एवं श्री आई माता जी की आरती समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों ने भावपूर्ण संपन्न की। तत्पश्चात् सभी ने सुबह के नाश्ते का आनन्द उठाया।
सचिव महोदय श्री भूराराम परिहार ने समाज को संबोधित करने के पश्चात विधिवत संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न करने के लिए मंच के कार्यक्रम भीकाराम काग( नवनिर्वाचित सचिव शिक्षा समिति) , राजूराम परिहार (नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी समिति) एवं महिला मंडल की सचिव भारती परिहारिया को सौंपा
लगभग 11:00 बजे से महिला मंडल समिति की सचिव भारती परिहारिया, सांस्कृतिक मंत्री सुशीला देवी काग एवं गणकी देवी राठौङ के नेतृत्व में नन्हे मुन्ने बाल-कलाकरों ने राजस्थान की संस्कृति की झलक अपने सामाजिक परिवेश में शालीनता के साथ भक्ति भावपूर्ण तरीके से नृत्य करके प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ही मुख्य अतिथि श्रीमान अभिषेक कुमार जी (CISF कमांडेंट -अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शमशाबाद) का आगमन तालियों की गङगङाहट के बीच हुआ मुख्य अतिथि के साथ ही साथ विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय सीरवी महासभा के प्रांतीय महासचिव श्री सोहनलाल हाम्बङ एवं दाहिमा समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार जी दाधीच,अतिथियों के रूप में राजस्थान से पधारे हुए श्री चुन्नीलाल परिहार,श्री नारायण लाल पंवार एवं श्री चुन्नीलाल सेपटा को मंच आसीन करके राजस्थानी आन बान शान साफा,हार एवं मोमेन्टो भेंट करके स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि महोदय ने सीरवी समाज के संस्कृति की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए श्री आई माता जी की अखंड ज्योति को बार-बार नमन करते हुए सीरवी समाज शमशाबाद के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।लगभग 2:00 बजे सीरवी समाज शमशाबाद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी कमेटी एवं शिक्षा समीति के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यों ने माॅं श्री आईजी की अखंड ज्योति को साक्षी मानकर आगामी 3 वर्ष समाज के प्रति अपनी निष्ठा एवं इमानदारी से कार्य करने की शपथ ली l
अपनी समाज मे 56 इन्च का सीना व मोदी जी के नाम से पहचानें जाने वाले शेर की दहाड़ से भी तेज बोलने वाले नवनिर्वाचित सचिव श्रीमान भोलाराम जी पंवार ने शपथ से पहले ही अपने दमदार भाषण के माध्यम से समाज हित में समाज के भाई बंधुओं व माताओं बहनों के सम्मुख कुछ बातें रखी जिनकी वहाँ उपस्थित सभी ने खुब सहराना की l
वहाँ उपस्थित सभी आई भक्तों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम का खुब आनंद लिया l
एकम शनिवार के दिन एवं भजन संध्या में अध्यक्ष आसाराम जी गहलोत उपस्थित रहे किंतु बीज महोत्सव के दिन अतिआवश्यक कार्य से राजस्थान चले जाने के कारण उनकी जगह अध्यक्ष की भूमिका श्री मल्लाराम पंवार ने बखूबी निभाई।समाज के समस्त पदाधिकारी गणो एवं सदस्य गणों ने भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर सचिव भूराराम परिहार, उपाध्यक्ष -भोलाराम पंवार (नवनिर्वाचित सचिव), सहसचिव-जगदीश काग, कोषाध्यक्ष -हरीराम परिहारिया, सहकोषाध्यक्ष -पुखाराम परिहारिया, खेलमंत्री- पुखराज पंवार (नवनिर्वाचित खेल मंत्री शिक्षा समिति), कालूराम राठौड़, मीडिया प्रभारी भीकाराम काग(नवनिर्वाचित सचिव- शिक्षा समिति), चेलाराम काग एवं बाबूलाल पंवार(नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष), नरेश परिहर (नवनिर्वाचित सहसचिव), राजूराम परिहार (नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष), सोहनलाल मुलेवा ( नवनिर्वाचित सहकोषाध्यक्ष)
नवनिर्वाचित शिक्षा समिति के अध्यक्ष-केसाराम काग, उपाध्यक्ष भेराराम परिहारिया एवं मांगीलाल सोलंकी, सह सचिव -अशोक बर्फा, कोषाध्यक्ष -रमेश पंवार, सहकोषाध्यक्ष तारा राम मुलेवा, खेल मंत्री -ओमप्रकाश गहलोत,
महिला मंडल की अध्यक्षा पारी देवी काग की अनुपस्थिति में महिला मंडल की अध्यक्षता संतोष देवी परिहार ने की, उपाध्यक्ष गंगा देवी काग, सचिव भारती परिहारिया, सहसचिव -जमुना देवी बर्फा, कोषाध्यक्षा संगीता देवी गहलोत, सांस्कृतिक मंत्री सुशीला देवी काग एवं गणकी देवी राठौङ पूर्व अध्यक्षा तीजा देवी गहलोत, पूर्व कोषाध्यक्षा पूजा देवी काग समाज के दोनों कमेटियों के समस्त सदस्य गण एवं समाज के अन्य गणमान्य महानुभाव की उपस्थिति में हर्ष उल्लास के साथ भादवा सुदी बीज महोत्सव सम्पन्न हुआ ।

साभार:–भीकाराम काग( नवनिर्वाचित सचिव शिक्षा समिति)

Recent Posts