दिनांक 2 अगस्त 2023 को गोपावास में श्री आई माताजी का धर्म रथ भेल का बधावा….

दिनांक 2 अगस्त 2023 को गोपावास में श्री आई माताजी का धर्म रथ भेल का बधावा….

गोपावास :– जिस गांव के घरों की संख्या सैकड़ा तक भी नहीं पहुंची, सीरवी समाज बाहुल्य छोटी सी बस्ती गांव गोपावास चिरपटिया पंचायत में बड़ी,कोलपुरा,निमली ठाकरवास, फूलिया के बीच आबाद है जिसमें 60-70 परिवार सीरवी,02 परिवार राजपूत,03-04 परिवार वैष्णव और 06-07 जोगियों के बसे हुए हैं। सरकारी नौकरी में एक सेवा निवृत्त फौजी है और वर्तमान में विद्युत विभाग में एक बाबू साहब नरसिंह जी है। यहां से व्यापार में बंगलौर, हैदराबाद, पूना,सूरत और बिलाड़ा में दुकानें है।
विशेष बात यह है कि इस छोटी सी बस्ती में राजकीय सीनियर विद्यालय हैं, जिसमें बड़ी और कोलपुरा से विद्यार्थी विद्याध्ययन के लिए आते हैं।
सीरवी समाज में सर्वाधिक पंवार गौत्र के 40 घर,लचेटा 12, सिंदड़ा 06, बरफा 03 और गहलोत राठौड़ के 02-02 परिवार है।
वर्तमान में यहां पर बस्ती राम जी सिंदड़ा कोटवाल,वेनाराम जी पंवार जमादारी और खरताराम जी गहलोत पुजारी जी है।
श्री आई माताजी मंदिर बडेर की प्राण प्रतिष्ठा 2001 में परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से सम्पन्न हुई थी। मंदिर में उस समय शानदार चित्रकारी करवाई गई थी जिसे अब पुनः रंगाई पुताई की आवश्यकता है। मंदिर के ठीक पास में एवं पीछे बड़े हाल बनाने का कार्य प्रगति पर है।

धर्म सभा में श्री आई माताजी के इतिहास एवं सीरवी समाज के इतिहास को दीपाराम काग गुड़िया एवं संस्कार निर्माण पर महेंद्र जी कापसी ने उद्बोधन दिया।

प्रस्तुति:– दीपाराम जी का गुड़िया

Recent Posts