दिवसीय डांडिया उत्सव सीरवी क्षत्रिय समाज काले पडल हड़पसर पुणे (बडेर)

महाराष्ट्र। सीरवी क्षत्रिय समाज काले पडल हड़पसर पुणे सम्मानीय सदस्यगण स्वजातीय बंधुओं एवं समस्त धर्मप्रेमियों सजनो जय आईजी कि आपको सूचित करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नौ दिवसीय डांडिया उत्सव सीरवी क्षत्रिय समाज काले पडल हड़पसर पुणे (बडेर) में नवरात्रि डांडिया का प्रोग्राम दिनांक 29.09.2019 से 07.10.2019 तक बड़ेर प्रांगण में रखा गया है ।

*कार्यक्रम की रूपरेखा*

1) डांडिया का प्रोग्राम दिनांक 29.09.2019 से 7.10.2019 तक समय रात्रि 8:00 से 10:30 बजे तक चालू रहेगा..

2) डांडिया में हिस्सा लेने हेतु पहले गेट के पास पास होना आवश्यक है।

3) प्रवेश शुल्क प्रति मेंबर ₹-50 रखा गया है।
4) डांडिया में प्रवेश के लिए प्रतिदिन गेट पास होना अनिवार्य है।

5) गेट पास के लिए महिला कार्यकारिणी के नंबर…………

6) डांडिया प्रोग्राम शुरू होने से 1 घंटे पहले गेट पास के लिए संपर्क करें।

7) समस्त सीरवी समाज महिलाओं से नम्र निवेदन है कि वह अपने सांस्कृतिक पोशाक मैं आने का कष्ट करें ।

प्रस्तुति – लीला पी गहलोत (महाराष्ट्र ) प्रतिनिधि- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम

Recent Posts