देवली कला में घर घर होगा कचरा संग्रहण सीरवी समाज भामाशाओ ने कचरा वाहन के लिए दी 5 लाख की राशि।

देवली कला में घर घर होगा कचरा संग्रहण सीरवी समाज भामाशाओ ने कचरा वाहन के लिए दी 5 लाख की राशि

कार्यक्रम में पीपी चौधरी ने बालिका विद्यालय में डॉम की घोषणा

देवली कला- स्थानीय कस्बे देवली कला में बुधवार को बेरा छोयला वाला पर नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत देवली कला के उपसरपंच बगदाई देवी गजाराम छोयल द्रारा आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एव सांसद पीपी चौधरी , सीरवी समाज के धर्म गुरु दीवान माधोसिंह ,संत गोविंदराम एव सरपँच रतनाराम भाना ने शिरकत की । कार्यकम में सभी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में सांसद चौधरी ने सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित पंचायत के सभी पदाधिकारियों को उनकी विजय होने की शुभकामनाएं दी एवं गांव के विकास एवं उन्नति हेतु एकजुट होकर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। सरपँच भाना ने कहा बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर गांव का चहुमुंखी विकास के लिए कार्य करूँगा । कार्यकम में पूर्व सरपँच केशाराम सीरवी ,
कालूराम ,बाबूलाल, मोहनलाल सुनील ,भण्डारी ,नवींन शर्मा राकेश वैष्णव ,शंकर कुड़ियां कानसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

घर घर होगा कचरा संग्रहण

कार्यकम में नवनिर्वाचित सरपँच रतनाराम भाना ने गाव में कचरा संग्रहण की समस्या को लेकर कार्यक्रम में अवगत करवाने पर गाव के सीरवी समाज के भामाशाओ धर्मगुरु दिवान माधोसिंह की प्रेरणा से ने घर घर कचरा संग्रहण के लिए लिफ्ट वाहन खरीदने के लिए 5 लाख 12 हजार इकठे कर पंचायत को दिए । कचरा वाहन के लिए मोहन मादावत ने 1 लाख, दुर्गाराम ,पुनाराम पतालिया 51 हजार ,मल्लाराम परिहार 51 हजार ,गिरधारी छोयल 51 हजार , पेमाराम मादावत सुपुत्र 51 हजार, भवरलाल छोयल 51 हजार ,गोविंद सेठ 31 हजार ,मेघाराम हाम्बड़ 21 हजार ,धर्माराम सोलंकी 21 हजार ,गोरी देवी 21 हजार ,रतनलाल छोयल 21 हजार ,चिमनलाल पंवार 21 हजार ,जगदीश पंवार 21 हजार इन भामाशाओ ने आर्थिक सहयोग किया ।

सासंद चौधरी ने बालिका विद्यालय में प्रार्थना सभा डॉम के लिए 6 लाख की घोषणा

स्वागत कार्यकम में सरपँच रतनाराम भाना व पूर्व सरपँच केशाराम सीरवी द्रारा सासंद पीपी चौधरी को बालिका विद्यालय में प्रार्थना कार्यक्रम में बालिकाओं के धूप में बैठने की समस्या से अवगत करवाने पर सांसद चौधरी ने 6 लाख की लागत से डॉम बनवाने की घोषणा की । घोषणा करने पर ग्रामवासियो की ओर से सासंद का आभार जताया ।

Recent Posts