नारलाई आईमाता ज्योत लेने पहुंचा मध्य प्रदेश के चिबानी गाँव से भक्तों का संघ।

नारलाई। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के चिबानी गांव में श्री आई माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वहां के समाज बंधु वह भक्तों का संघ श्री जैकल जी आई माता मंदिर नारलाई ज्योत लेने के लिए पहुंचा। वहां पर श्री जैकल जी आईमाता सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जती भगा बाबा ने संघ का जोरदार स्वागत किया। साथ ही भंवर महाराज उर्फ फुला बाबा ने आईमाता की प्रज्वलित ज्योत को भक्तों के संघ को दी। जिसे वह अपने सर पर उठाकर गाजे-बाजे के साथ लेकर चिबानी पहुंचे। साथ ही जती भगा बाबा एवं भवर महाराज एवं सीरवी समाज व ग्रामीण वासियों द्वारा भक्तों के संघ का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के चिबानी से आए हुए सीरवी समाज के जातिगत बंधुओं ने 27 अप्रैल को श्री आई माता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारने का भी आमंत्रण दिया। इस मौके पर जगदीश परमार, शेखर परमार, मन्ना लाल सोलंकी, गजेंद्र काग, संतोष सोलंकी, प्रकाश सोलंकी, मांगीलाल गहलोत, दीपक सोलंकी, हरजीजी मुकाती, प्रवीण वरफा, कालूजी परमार, खेतलाजी, मांगीलाल परमार, दिनेश सोलंकी,विजय परमार, के अलावा सैकड़ों की संख्या में भक्त लोग श्री आईमाता के जयकारों के साथ प्रज्वलित ज्योत को मध्य प्रदेश के चिबानी गांव में लेकर गए।


राजस्थान दर्शन पत्रिका जयपुर
कमलेश सिंह चुण्डावत
संपादक

Recent Posts