निःशुल्क नैत्र चिकत्सा एण्ड शुगर शिविर शुक्रवार 17 जनवरी 2020 को चेन्नई पड़प्पै स्तिथ “श्री आई माताजी मंदिर परिसर में

चैन्नई:- एम. बाबुलाल चोयल पड़प्पै एवं ए. मिठालाल सुपुत्र स्वर्गिय श्री के. अब्बाराम मुलेवा चैन्नई पड़प्पै निवासी द्वारा  शुक्रवार 17 जनवरी 2020 को पड़प्पै स्तिथ “श्री आई माताजी मंदिर” परिसर में ” तिसरा निःशुल्क नेत्र,चिकित्सा एण्ड शुगर “शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर पड़प्पै में स्तिथ “श्री सीरवी समाज भवन” में निर्मित श्री आई माताजी मंदिर परिसर में सुक्रवार 17.01.2020 को प्रातः 9 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा। शिविर में  महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से उपचार एवं निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। साथ में शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए अस्पतालों की सूची में  डॉ.अग्रवाल नेत्र चिकित्सालय अपनी सेवाएं देने के लिए शिविर में मौजूद रहेंगे  सभी कार्यकारिणी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों से निवेदन है कि वह जरूरतमंद लोगों को शिविर के बारे में जानकारी देवें और नेत्र के उपचार के लिए अगर आँखो कि मोतियाबिंद पाए जाने के कारण सर्जरी करवाई जाएगी जबकि जांच में आँखे कमजोर पाई गई | तो चश्मे बनाकर दिए जाएंगे निशुल्क। सभी पदाधिकारियों से अनुरोध है | कि वह शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का विवरण नीचे दिया गया है।
समय: 9 से दोपहर 12:30 बजे तक तारीख: 17 जनवरी 2020 (शुक्रवार)

संपर्क सूत्र-श्री
M बाबुलाल चोयल पड़प्पै
9444291754
➖➖➖➖➖➖➖➖

Recent Posts