निम्बेड़ा कलां गांव में आई माता मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकाली कलशयात्रा

जैतारण । निम्बेड़ा कलां में नवनिर्मित आईमाता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह के सानिध्य में आयोजित पांच दिवसीय श्री आई माता मंदिर पाट स्थापना एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रविवार को कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में गैर मण्डली द्वारा चंग की थाप पर गैर नृत्य किया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ग्राम में धर्ममय वातावरण दिखाई दिया। ग्राम को भगवा ध्वज, पताका, तोरण द्वार व मंदिर परिसर को विशेष विद्युत रोशनी से सजाया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं मंगल गीत गाते शामिल हुईं। युवा, बालक-बालिकाएं गरबा रास व नृत्य करते चल रहे थे।  कलशयात्रा के दौरान सीरवी समाज के लोगों व ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 27 मई को नौकुंड़ीय हवन, 29 मई को धर्मगुरु दीवान माधोसिंह व भैल बधावणा, भजन संध्या, 30 मई को प्राण प्रतिष्ठा, पाट स्थापना, धर्मसभा व महाप्रसादी का आयोजन होगा। महोत्सव में सांसद पी पी चाैधरी, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक पुखराज सीरवी, जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी, मुख्य वन संरक्षक उमाराम सानपुरा, सचिव यूआई अलवर कानाराम सीरवी, मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल, दिल्ली दुर्गाप्रसाद परिहार, पूर्व प्रधान मल्लाराम सीरवी रायपुर परगना अध्यक्ष नारायणलाल सीरवी आदि मौजूद रहेंगे।

Recent Posts