पर्यावरण के क्षेत्र में बंगाल का अहम रोल :-सीरवी पर्यावरण संजीवनी संस्थान के चेयरमैन बंगाल में14 दिवसीय वन भृमण यात्रा पर ।

पर्यावरण के क्षेत्र में बंगाल का अहम रोल :-सीरवी

पर्यावरण संजीवनी संस्थान के चेयरमैन बंगाल में14 दिवसीय वन भृमण यात्रा पर ।

शुष्क राजस्थान को हरियाली को बढ़ावा देने वाली पर्यावरण संजीवनी संस्थान के चेयरमैन गोविंद सीरवी 14 दिवसीय प बंगाल दौरे पर है संस्थान के चेयरमैन ने काथि तहसील से पौधे लगाकर वन यात्रा की शुरुआत की I उन्होंने दूरभाष द्वरा बताया की पर्यावरण के क्षेत्र में प. बंगाल के नागरिक का अहम रोल निभा रहे है बंगाल के नागरिक अपने घर एव खेतो की मेड बंधी के ऊपर पौधे लगाकर सौंदर्य करण को बढ़ावा देने के साथ आय भी ले रहे है पेड़ पोधो में अमरूद,चीकू,नारीयल, सफेदा, आम,नीलगिरी, स्तपनि ,खारी बादाम,सिल्वर रोक,सुपारी, पिन खजूर,गुलमोहर,बॉस,बेर,सागवान, प्लेटाफार्म सहित विभिन प्रजाति के पौधे लगाकर आय को स्रोत भी कर रहे है संस्थान के चेयरमेन गोविंद सीरवी ने बंगाल में कई क्षेत्रों में पहुँचकर नर्सरीयो एव सेकड़ो
पोधो का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई साथ ही कई जगहों पर पौधरोपण भी किया । सीरवी ने क्षेत्र के नर्सरी प्रभारी राजू करण से राजस्थान में पनपने वाले खेजड़ी, नीम, शीशम, बरगद,अंगेरजी बबूल, सहित अन्य पौधे बंगाल में कम पनपने की जानकारी भी ली जिसे आने वाले समय मे खेजड़ी,पौधे भी लगाए जा सके

Recent Posts