पर्यावरण संरक्षण की थीम पर 10 काे निकलेगा गाजण माता पैदल यात्रा संघ

पाली । परिहार वंश की कुलदेवी गाजण माता के दर्शनार्थ पिछले 18 वर्षाें से निकल रहा पैदल संघ इस बार गाजण माता पैदल यात्रा संघ व दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वावधान में निकलेगा। ये संघ 10 जुलाई काे भैरूघाट से रवाना हाेगा। इसकी तैयारी काे लेकर संघ अध्यक्ष माेहनलाल परिहार की अध्यक्षता में शनिवार काे बजरंग नगर में बैठक रखी गई। अध्यक्ष परिहार ने बताया कि साल दर साल पदयात्रा व मेले में श्रद्धालुअाें की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बार उनकी व्यवस्थाअाें काे लेकर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। संघ 10 जुलाई काे सुबह 5 बजे भैरूघाट से रवाना हाेगा इससे पहले यही पर 9 जुलाई काे रात्रि जागरण हाेगा जिसमें ख्यातनाम भजन गायक प्रस्तुतियां देंगे। इस बार यात्रा के दौरान जगह-जगह पर कीड़ी नगरा दिया जाएगा, तो मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दैनिक भास्कर के अभियान के तहत अतिथियों को सम्मान के साथ परिंडे व पाैधे बांटे जाएंगे। तैयारी में काेषाध्यक्ष खेताराम परिहार, उपाध्यक्ष सुरेश भाई साेनी, प्रमाेद परिहार, सचिव महेंद्र साेनी, साेहनसिंह परिहार, हलवाई पुखराज भाटी, याेगेंद्र परिहार, गाेपाल साेनी, भरत पंवार, गणेश, काल भाई रावणा राजपूत, धर्मेंद्र सेन परिहार, मीठालाल सेन, लक्ष्मण बंजारा, प्रकाश परिहार, ढलाराम परिहार, पेमाराम परिहार, डेंडा के चुन्नीलाल परिहार, हरजीराम परिहार, माेहनलाल परिहार, राजू परिहार, भीखाराम राठाैड़, नरिंगराम परिहार, उम्मेदसिंह, मणिहारी के माेहनलाल वेनाजी, अाेगड़राम परिहार, केलाराम परिहार, बालूराम परिहार, कालूराम, मंडिया के नारुराम परिहार, अादाराम चाैधरी, गाजणगढ़ के जुंझाराम पटेल, ढजाराम पटेल, साेनाराम कड, ढलाराम सुथार, दयालपुरा के जगदीश परिहार व बस्तीराम परिहार, रुपावास के शेषमल, बाबूलाल व ढलाराम अादि तैयारी में जुटे हुए है। अध्यक्ष ने कमेटियां बनाकर सभी काे कार्यभार साैंपे।

गाजण माता पैदल यात्रा संघ व दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण की थीम पर निकलेगा पैदल संघ

बजरंग नगर में आयोजित बैठक में श्री गाजण माता पैदल यात्रा संघ की तैयारियाें पर चर्चा हुई।

पूर्व संध्या व पदयात्रा समापन पर हाेगी भजन संध्या : संस्थान के खेताराम परिहार, प्रमाेद परिहार व गाेपाल साेनी ने बताया कि पदयात्रा की पूर्व संध्या पर भैरुघाट पर अाैर पदयात्रा के समापन पर गाजण माता मंदिर के नीचे भजन संध्या हाेगी। जिसमें रमेश माली, महेंद्रसिंह राठाैड़ व दुर्गेश मारवाड़ी सहित कई सुविख्यात भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। महेंद्र कुमार मूलचंद मंडाेरा साेनी साेनाई वालाें की तरफ से महाप्रसादी हाेगी।

संतों व धार्मिक कार्यक्रम के आयोजकों का होगा सम्मान

अध्यक्ष मोहनलाल परिहार ने बताया कि इस बार पैदल यात्रा संघ के मंच से संतों तथा उन व्यक्तियों का बहुमान किया जाएगा जो विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है। अतिथियाें काे परिंडे व पाैधे भेंट स्वरुप देने के साथ इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालाें का बहुमान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से लोग प्रोत्साहित होंगे और धार्मिक आयोजनों की संख्या और बढ़ेगी।

Recent Posts