पर्यावरण संरक्षण मे पौधा भेट किया

मध्यप्रदेेेश।  इंदौर मे पेमाजी राठौर की धर्मपत्नी स्व. बाली देवी की पगडी रस्म मे सिर्वी समाज की परम्मपरा को पौधा भेट करके श्रृद्धाजंली दी।जिला संगठन बडवानी ने पर्यावरण संरक्षण के लिये व दिवंगत की याद मे पौधा भेट की शुरुवात की है।दिवंगत के पुत्र साली वाले बडवानी जिले के प्रथम अध्यक्ष जगदीशजी राठौर, छोटे पुत्र उत्तमजी राठौर अपनी माँ की स्मृती बनाये रखने के लिये माँ के अंतिम कपडे व सामग्री को आजीवन अपने घर मे रखगे। राठौर परीवार ने सिर्वी समाज इंदौर , साली गाँव के सकल पंच, सिर्वी इंटर नेशनल स्कूल बडवानी को 5100-5100-5100रू. दान किऐ।व प्रजापती नगर इंदौर सिर्वी समाज के लिऐ समाज का शुद्ध भोजन बनाने के लिये एक बडी कडाई भेट की।समाज पुर्व प्रांतिय अध्यक्ष मुकातीजी ने श्रृद्धाजली देते हुऐ कहा कि सभी स्वजातिय बंधू अपने अपने माता पिता की सेवा करने का संदेश दिया। हरिहर मोगरे, प्रांतिय अध्यक्ष कैलाशजी मुकाती ने भी श्रृद्धाजंली दी। शोक सभा का संचालन भगवानजी लछेटा ने किया। सभा मे म. प्र. अनेक स्वजातिय बंधुऔ के गृहमंत्री बाला बश्चनजी भी शामिल हुऐ। म.प्र अखिल भारतीय सिर्वी समाज महासभा माँ आईजी से प्रार्थना करते है कि राठौर परिवार पर माँ आर्शिवाद बना रहे।

Recent Posts