पाली। दिनांक 19.8.2021 गुरुवार को सीरवी विकास संस्था, परगना सुमेरपुर का कैरियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम गांव ढोला मे संपन्न….

जय आईजी री सा।

*दिनांक 19.8.2021 गुरुवार को सीरवी विकास संस्था, परगना सुमेरपुर का कैरियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम गांव ढोला मे संपन्न।*

अपने देश भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है। विशिष्ट प्रतिभाओं की जन्म स्थली भारत देश ऐसे ही विश्व गुरु नहीं कहलाता है। देश में विदेशी ताकतों के लगातार आक्रमण व ब्रिटिश राज से बाहरी शक्ति देश के ऊपर राज करने से उधार के ज्ञान में मे वृद्धि हुई। भारत के बच्चों के वेदों के ज्ञान वाली व संस्कारवान गुरुकुल की परंपरा को हावी नहीं रख पाने तथा पश्चिमी संस्कृति का देश में प्रभाव बढने लगा। देश की प्रतिभाएं विश्व में डंका बजाने लगी। धीरे-धीरे व समयान्तराल बाद अपने समाज व सुमेरपुर परगना की प्रतिभाएं भी विदेशों में धाक जमाने लगी। कई सरकारी पदों पर व प्रशासनिक सेवा मे भी प्रतिभाए जाने लगी।

दोस्तों इसी विराट सोच को आगे बढ़ाते हुए परगना के 10-12 शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच के धनी, ऊर्जावान साथियों ने 20 साल पहले बनी व प्रायः मृत सी पड़ी सीरवी विकास संस्था सुमेरपुर को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया। अपने समाज के होनहार प्रतिभाओं को शिक्षा मे मार्गदर्शन देने व प्रेरित व प्रोत्साहित करने के माध्यम से उनके हौसलों को उड़ान प्रदान करने व उनकी अंतर्निहित ऊर्जा को व उनकी क्षमता को प्रकटीकरण करने के लिए विचार-विमर्श शुरू हुआ और इसी संस्था को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया। उत्साहवर्धक परिणाम मिले, आगे बढ़ते गए समाज बंधुओं से संपर्क करते गए, जोश उत्साह, जुनून बढ़ता गया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया गया और कुछेक आरोप-प्रत्यारोप सुनने को मिले। उन को दरकिनार करते हुए संस्था अपने मूल उद्देश्य की तरफ बढ़ती गई। आमजन की भावना को समझते हुए संस्था मे सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने व परगना के संपूर्ण समाज, बड़े बुजुर्गों व अधिक से अधिक जागरूक समाज को साथ साथ जोडने के उद्देश्य से मां श्री आई धाम बिठुडा पिरान में पिरोसा श्रीमान गोपाल सिंह जी साहब की अध्यक्षता में परगना के 17 गांवो की मीटिंग 25 जुलाई को यानि लगभग 2 महीने पहले हुई। उद्देश्य पूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण मे सर्वसम्मति से इन 10-12 जागरूक साथियों के काम को सराहा गया व इसी संस्था को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। संस्था के नाम में परगना शब्द जोड़ने व विधान में आवश्यक व उचित संशोधन करने के लिए सात सदस्य कमेटी बनाने का प्रस्ताव लिया गया। इसी मीटिंग में सर्वसम्मति से शिक्षा में बढ़ावा देने, शैक्षिक वातावरण बनाने व बच्चों को प्रेरित, प्रोत्साहित व मार्गदर्शन देने हेतु एक केरियर काउंसलिंग व मोटिवेशनल सेमिनार परगना मे करने की जिम्मेदारी गांव धणा से भाई दौलाराम सोलंकी उदयपुर वाले को दी।
उसी उद्देश्य के तहत आजीवन सदस्य बनाने व विद्यार्थी हित में युवाओं को प्रेरित प्रोत्साहित व मार्गदर्शन करने के सी उद्देश्य से सुमेरपुर परगना के गांव ढोला मे, ढोला गांव की समाज बन्धुओं की सम्पूर्ण जिम्मेदारी व व्यवस्था मे समाज की लगभग 350-400 बच्चों की उपस्थिति मे सरकार की कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए 9वी से 12वी, उच्च शिक्षा मे अध्ययनरत एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के हितार्थ आयोजन रखा गया जो बहुत ही सफल, शानदार, विद्यार्थियों के हित व उद्देश्य पूर्ण रहा।
माननीय अतिथियों, विषय विशेषज्ञो, मंच व संपूर्ण हॉल की उपस्थिति में सेमिनार की शुरुआत ढोला गांव के भाई श्री चेलारामजी हांबड व बच्चों द्वारा प्रस्तुत मां आईजी की आरती व दीप प्रज्वलित कर की गई।
अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, वक्ताओं, उपस्थित समाज बन्धुओं व गुरुजनों व बच्चों के लिए स्वागत भाषण परगना के अध्यक्ष अधिवक्ता श्रीमान दौलतरामजी सोलंकी पिचावा ने किया।
सीरवी समाज के लाडले, युवाओं के लिए आदर्श व्यक्तित्व, प्रेरणास्रोत उच्च पद पर आसीन प्रशासनिक अधिकारी ने अपनी सरल व ठेठ देशी भाषा मे युवाओं में जोश, जुनून भरने व उनको केरियर मे ऊंची उडान भरने व करियर के शिखर जहां हमेशा वेकेंसी रहती है, तक पहूचने के टिप्स, गुर दिये। कैरियर मे सफलता प्राप्त करने के लिए अपने अन्दर अंतर्निहित ऊर्जा के अधिकतम शिक्षा मे खर्च करने, मेहनत, संघर्ष करने व बच्चों के अन्दर आग भरने के साथ साथ संस्कारवान बनने की बात पर जोर दिया।

चित्तौड़गढ से कैरियर काउंसलर व मोटिवेशनल, न्यु सीकर एकेडमी के डायरेक्टर, आकाशवाणी, विभिन्न समाचार पत्रों द्वारा आयोजित सेमिनारो व महाविद्यालयो, विश्वविद्यायो मे विजिटिंग प्रोफेसर व केरियर काउंंसलर व मोटिवेशनल के रुप मे व कई समजो द्वारा जगह जगह आयोजित ऐसे सेमिनारो मे विशेषज्ञ, लंबे अनुभवी चित्तौड़गढ़ से डॉक्टर प्रहलाद शर्मा साहब ने बच्चों को प्रेरित, प्रोत्साहित करने, 10वी, 12वी के बाद विषय चयन, उस विषय मे केरियर की उपलब्धता व प्रशासनिक सेवाओं सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स व सफल करियर की शुरुआत, श्रेष्ठ शिक्षण व कोचिंग संस्थानों की जानकारी, उच्च कोटि के लेखकों की पुस्तकों का चयन तथा कहा से व कैसे करें इन परीक्षाओं की तैयारी व हरेक स्ट्रीम मे करियर की संभावनाओं व सफलता की जानकारी व गुर बताये। आपने बच्चों को अपने केरियर के प्रति जागरूक कर उनके दिल दिमाग से कई तरह की गलतफहमियो व कचरे को बाहर निकालने व हर पेरेंट्स व गुरुजनों को अपना दायित्व निभाने व कम उम्र मे ही बच्चों की बिना केरियर मे सफल हुए शादी कर उन पर जल्दी ही जिम्मेदारियों का बोझ डाल कर होनहारों के सपनो मे बाधक नही बनेः

उदयपुर से काउंंसलर व मोटिवेशनल, एफ एम रेडियो, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व शैक्षिक संस्थानों के केरियर काउंसलिंग तथा मोटिवेशनल सेमिनारो मे विषय विशेषज्ञ के 20 के लंबे अनुभवी केरियर काउंसलर व मोटिवेशनल प्रोफेसर प्रकाश सुंदरम साहब अपनी टीम के साथ प्रोजेक्टर के माध्यम गरीब बच्चों के एकदम जीरो से हीरो बनने के प्रेरक विडिओ व हरेक विषय , संकाय मे केरियर व उच्च कोटि के श्रेष्ठ संस्थानो की जानकारी, इंजीनियरिंग की हर ब्रांच के महत्व, उनमे सरकारी व प्राईवेट सेक्टर मे रोजगार के अवसर व उनमें अक्सर मिलने वाले सैलेरी पेकेज तथा देश विदेश मे विभिन्न सेक्टर मे करियर की जानकारी व बच्चों मे जोश, जुनून भरने और मोटिवेट करने इस सेमिनार मे बीच पधारे। इनके जोश, उत्साह पूर्ण भाषण, सरल व हरेक के समझ आवे ऐसी भाषा व बार बार उचित उदाहरणों से हर बात को दिल दिमाग मे बिठाने का अपनी ज्ञान की तिजोरी को बच्चों के हितार्थ खोल दी।

आईआईटी अकैडमी जोधपुर से बच्चों मे केरियर मे सफलता के नवाचारों, आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आँनलाइन शिक्षा के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी व कोचिंग संस्थानों की भूमिका के बारे मे बताने श्रीमान गौरीशंकरजी सिरवी साहब भी केरियर काउंसलिंग व मोटिवेशनल के रुप मे हमारे बीच पधारे।
सेमिनार मे भिमालिया से पधारे पाबुजी देवली गौ शाला के सचिव महोदय, समाज सेवी, शिक्षाप्रेमी भाई श्रीमान नेमीचंदजी सिरवी व चाणोद से पधारे, बैंक अधिकारी से रिटायर्ड श्रीमान मूलारामजी पंवार साहब ने बच्चों को संबोधित कर उनमें शिक्षा के महत्व व संस्कारमय जीवन के प्रति जागृती पैदा करने हेतु समाज मे ऐसी प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
दौपहर के भोजन के बाद काउंंसलरो के साथ फिर बच्चों का फेस टू फेस सेशन हुआ जो बच्चों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक व बच्चों मे अति उत्साहपूर्वक रहा। बच्चों ने विशेष कर लडकियों ने खुलकर केरियर मे आने वाली कठिनाइयों, बाधाओं व पेरेंट्स व परिवार की ओर से आ रही सहयोग व समस्याओं पर खुलकर अपने मन की बात कही व अपने केरियर को लेकर हर तरह की जिज्ञासाओं, मन मे उठ रहे हरेक सवालो के जवाब पाकर अति उत्साहित थी। लगभग सभी बच्चों ने समाज संगठन व शिक्षको से मोटिवेशनल व मार्गदर्शन का आवश्यकता साल मे एक बार ही न कर दो दो बार करने की आवश्यकता बताई। संस्था व उपस्थित सभी बन्धुओं ने बच्चों की हरसंभव मदद का पुरा भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम की अंतिम कडी के रुप मे भाई श्रीमान दौलारामजी सोलंकी, धणा ने सेमिनार मे पधारे सभी आदरणीय अतिथियों, अधिकारियों, काउंंसलर, मोटिवेशनल विद्वानों, वक्ताओं, ढोला गांव के समस्त कार्यकर्ताओं, समाज जनो, उपस्थित सभी समाज बंधुओं, बच्चों व इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले स्थानीय साथियो, प्रवासी बन्धुओं का तहेदिल से स्वागत व धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार श्रीमान दौलारामजी सोलंकी धणा, उदयपुर जिनको समाज की मीटिंग में कुछ ही दिन पहले इस कार्यक्रम को करवाने की पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी, को तुम जिम्मेदारी से निभाया। सेमिनार मे उपस्थित सभी बंधुओं और बच्चों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित कर उनका स्वागत स्वागत किया, सम्मान किया। समाज के इस महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मैं समाज के शिक्षित बंद शिक्षक बंधुओं ने पूरी जिम्मेदारी,लगन से इस प्रोग्राम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण व गुरु की गरिमा को ध्यान रखकर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। गांव चाणोद से श्रीमान मांगीलालजी चौहान साहब, गांव ढोला से श्रीमान भोलारामजी व श्रीमान सोहनलालजी, गांव पिचावा से श्रीमान मुपारामजी, बडगांवडा से श्रीमान गणेशरामजी व कई गुरुजनों के महत्वपूर्ण योगदान व जागरूक व शिक्षाप्रेमी साथियों के सहयोग से बहुत ही सफल व शानदार कार्यक्रम कर पाए व बच्चों को उनके कैरियर के प्रति ऊंची उड़ान भरने, सपनो को साकार करने व शिखर पर पहुंचने की भावना को जाग्रत किया।

मंच संचालन सीरवी विकास संस्था, परगना सुमेरपुर के सचिव महोदय, गुरुजी, मोटिवेशनल व बच्चों मे हर पल ऐसे सेमिनार की उपयोगिता व उनमे जोश, जूनून भरने वाले श्रीमान जसारामजी वर्फा, बाबागांव ने बहुत ही व्यवस्थित व समय की महत्ता को समझते हुए मिनट टू मिनट व बच्चों मे पिन ड्रॉप साइलेंस की बार बार हिदायत के साथ किया।

समाज के शिक्षा प्रेमी बंधुओं श्रीमान तुलसाराम जी बर्फा, श्रीमान विजय मरुधर बाबागांव व श्रीमान वागारामजी चोयल कोसेलाव ने अपनी तरफ से बच्चों को लाने व ले जाने हेतु निशुल्क चार बसों की व्यवस्था की।

लेखक व संकलनकर्ता..
दौलाराम सोलंकी, धणा, उदयपुर

Recent Posts