पाली:-कोरोना की जंग में ड्यूटी करना हमारा फ़र्ज़

पाली:- राजस्थान के पाली जिले के चाणोद गाँव के
किशोर सीरवी (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर-एम्स, जोधपुर), रमेश सीरवी कोटवाल (सीनियर नर्सिंग एजुकेटर-एच सी ए एच, मुम्बई), अरविंद सीरवी (नर्सिंग ऑफिसर-एम्स दिल्ली) , किशोर सिंह (नर्सिंग ऑफिसर-एम्स,भुवनेश्वर), बस्तीराम चौहान (नर्सिंग ऑफिसर-महात्मा गांधी हॉस्पिटल,जोधपुर) इस वैश्विक कोरोना महामारी में अपनी सेवाएं दे रहे है। जहाँ एक तरफ लोग कोरोना महामारी से भयभीत है, वही दूसरी तरफ हमारे साथी सीरवी वारियर्स नर्सिंग ऑफिसर ने 12-12 घण्टे अपनी सेवाएं दे रहे है। इस वैश्विक कोरोना महामारी में वारियर्स बनकर देश सेवा करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य है। इस समय अपने घर परिवार को भूलकर कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच दूसरों की जान बचाने में हम लोग जुटे हुए है। हम लोग आपके के लिए कोरोना से जंग लड़ रहे है। इस विकट घड़ी में आप घरों में रहिए और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी से लड़ने में हमारा सहयोग करे। लोगों से निवेदन है कि आप लोग लॉक-डाउन और सामाजिक दूरी को अच्छे से फॉलो करें। ये जानकारी श्री नारायणलाल सेणचा द्वारा दी गई।

समाचार संवाददाता:-दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।

Recent Posts