पाली जिले की जरूरत मंद ग्राम पंचायतों को भाजपा नेता डॉ.सुनील के नेतृत्व मे 2000 कीट सोजत तैयार हो ।

पाली। भाजपा के युवा नेता डॉ. सुनील कुमार सीरवी के तत्वाधान में 2000 खाद्य सामग्री के किट सोजत रोड में तैयार किए जा रहे हैं। पाली जिले की ग्राम पंचायतों में जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री के किट वितरित किए जायेंगे। डॉ. सुनील कुमार सीरवी ने बताया प्रथम चरण में जरूरतमंदों खाद्य सामग्री के 1500 किट दिए गए। उन्होंने बताया कि अपने यहां पर लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने के साथ-साथ गरीब, दिहाड़ी मजदूर, जरूरतमंद परिवारों जिन्हे खाने की दिक्कते हो रही हैं। उनकी जरूरत देखते हुए भाजपा नेता डॉ. सुनील कुमार सीरवी ने पहल करते हुए। सोजत रोड़ कस्बे के सीरवी छात्रावास में, सीरवी समाज छात्रावास अध्यक्ष एवं सुनील कुमार सीरवी के तत्वाधान में सुकी खाद्य सामग्री के 2000 और किट तैयार करवाए जा रहे हैं। जिसमें दाल, तेल, आटा, हल्दी ,मिर्ची, नमक, धनिया, चावल ,आलू, प्याज सहित संपूर्ण किट तैयार कर जरूरतमंद ग्राम पंचायतों में प्रशासन के सहयोग से उपलब्ध करवाया जाएगा।

मारवाड़ क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में 20 -20 किट दिए जाएंगे। कस्बे में गुरुवार को डॉ. सुनील कुमार सीरवी के नेतृत्व में राजेश सीरवी, सीताराम सीरवी, लखाराम  सीरवी, भवानी सीरवी ,भोलाराम सीरवी , जोगाराम, गुमान मल ढगलाराम मोहनलाल सीरवी, जोगाराम,  हिम्मताराम, भोलराम, नवरत्न मल ,कन्हयालाल, वीरमा राम, नारायण लाल सीरवी सहित सुकी खाद्य सामग्री के किट तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं। ये जानकारी श्री महेंद्र सीरवी पाली से दी गई।

समाचार संवाददाता:- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।

Recent Posts