पाली जैतारण:–सीरवी समाज परगना समिति जैतारण एवं सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति जैतारण द्वारा आयोजित 22वा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन

सीरवी समाज परगना समिति जैतारण एवं सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति जैतारण द्वारा आयोजित 22वा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन

प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन
सीरवी समाज परगना समिति जैतारण एवं सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति जैतारण द्वारा आयोजित 22वा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन आज रविवार दिनांक 21 नवंबर 2021 को पंवार परिवार बेरा रामर देवरिया के श्री पूना राम श्री मोहनलाल श्री रमेश कुमार श्री ललित श्री हितेश पंवार परिवार के पावन सौजन्य से सम्पन्न हुआ जो पावन सानिध्य धर्मगुरु दीवान साहब मुख्य अथिति श्री कानारामजी चोयल निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री धर्मेंद्र सीरवी , श्री सुनील सोलंकी, डॉ प्रकाश जी काग, डॉ नवीन जी सीरवी, डॉ रमेश जी सीरवी,श्री डी पी परिहार, श्री कमल राठौड़, श्री विनोद सीरवी , श्री प्रवीण सीरवी, श्री प्रमोद सीरवी ,श्री रमेश सीरवी, श्री रमेश सीरवी, श्री ज्ञानाराम परिहार ,श्री दीपाराम काग के अलावा सीरवी समाज परगना जैतारण के पंच कोटवाल बुजुर्ग के अलावा अन्य परगना से पधारे सभी सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ आज के कार्यक्रम की मुहिम शिक्षा से सम्बंधित श्री विनोद जी द्वारा सीरवी समाज वेलफेयर सोसायटी के गठन की जानकारी प्रदान की जो 2018 से चली आ रही है उसकी लिए समाज से सहयोग की कामना करते हुए समाज को धर्म के साथ शिक्षा की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया आज के सम्मान समारोह में सीरवी समाज देवरिया द्वारा सीरवी समाज वेलफेयर सोसायटी को ₹251000/- की घोषणा करते हैं समाज के सभी बडेरो सभी सामाजिक संस्थाओं से उक्त सीरवी समाज वेलफेयर सोसायटी को सहयोग की अपील की इसके साथ ही तमिलनाडु सीरवी समाज महासभा की तरफ से श्री वीरेन्द्र जी द्वारा उक्त संस्था के एक साल का पूर्ण खर्च निवर्हन की घोषणा की गई, सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति जैतारण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी ने सीरवी वेलफेयर सोसायटी के एक साल के पूर्ण खर्च निर्वहन की घोषणा की ओर माननीय दीवान साहब ने अपना जीवन परिचय संक्षिप्त करते हुए धर्म के साथ साथ शिक्षा की महत्ता का बखान किया मुख्य अतिथि ने उद्धबोधन में समाज से केवल प्रतिभा को स्मृति चिन्ह देकर ही सम्मान न करके उनके आगे के लक्ष्य के प्रति आ रही वितीय/मानसिक समस्याओं को ध्यान में रखकर उक्त प्रतिभा को उनके लक्ष्य तक समाज से सामाजिक सहयोग की अपील की प्रतिभा सम्मान समारोह से भी ज्यादा ध्यान कैरियर कॉउंसलिंग पर देना चाहिए ताकि उनको सही राह मिल सके इसके साथ ही श्री गोपाराम जी पंवार द्वारा सम्बंधित समिति की जानकारी प्रदान करके इस वर्ष से 12वी एवं 10वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शिक्षा छात्रवृत्ति प्रदान की गई एवं उनके स्वयं के द्वारा हर साल ₹250000/- शिक्षा संस्थाओं को देने की घोषणा करते हुए सीरवी समाज से दिल्ली में सीरवी समाज छात्रावास के प्रति समाज के सहयोग को कामना की
प्रस्तुति/गोविंद राम पंवार

Recent Posts