पाली:–तहसील मुख्यालय बाली से लगभग 15 किमी दूर एवं रानी कस्बे से मिला हुआ तथा रानी तहसील मुख्यालय से बिल्कुल सटा हुआ पंचायत मुख्यालय का गांव है :–मोकमपुरा

अपनी तहसील मुख्यालय बाली से लगभग 15 किमी दूर एवं रानी कस्बे से मिला हुआ तथा रानी तहसील मुख्यालय से बिल्कुल सटा हुआ पंचायत मुख्यालय का गांव है *-मोकमपुरा।*
रानी तहसील मुख्यालय से बिल्कुल सटे होने से भविष्य में रानी नगर पालिका का हिस्सा बनने की सम्भावना वाले मोकमपुरा गांव के चारों ओर रानी, खीमेल, बमणिया, फतापुरा, धाणदा और सरखेजड़ा गांव आये हुए हैं।
मोकमपुरा छत्तीस कौम की लगभग 1000 घर की बस्ती है जिसमें सीरवी समाज के अलावा देवासी, राजपूत, रावणा राजपूत, कुम्हार, लौहार, सुथार,छीपा दर्जी, गोस्वामी,नाई, वैष्णव, माली, वादी, मेघवाल और सरगरा यहां पर बसे हुए हैं।
*मोकमपुरा में सीरवी समाज के लगभग 300 घर है* जिनमें बरफा, परिहार, देवड़ा, चोयल, गहलोत, सोलंकी, परमार,काग और लचेटा निवास कर रहे हैं।
यहां पर श्री आई माताजी बडेर श्वेत मार्बल में शानदार बना हुआ है पास में न्याति नौहरा हेतु भरपूर स्थान है जिस पर भवन बना हुआ है सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यहां पर श्री आई माताजी बडेर की *प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत् २०५६ की शुभ मिति माघ सुदी तेरस दिनांक 17 फरवरी 2000* को परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी और श्री आई माताजी के धर्म रथ भैल के भव्य बधावे के साथ हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई थी।
*मोकमपुरा में सीरवी समाज द्वारा जैकलजी का भव्य मंदिर बनाया गया हुआ है जहां पर श्री मालाराम जी केराजी बरफा पूर्ण मनोयोग से सेवा एवं पूजा पाठ कर रहे हैं*।
मोकमपुरा में श्री आई माताजी बडेर प्राण प्रतिष्ठा के समय से ही किसी विवाद के कारण पिछले तैबीस साल से *केवल कोटवाल ही जमादारी और पुजारी का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं*। कोटवाल चुनाव की बात करने पर आगे भी ऐसे ही चलाने पर बांडेरु अटल रहे। यहां पर इन तीनों पद का दायित्व निर्वहन *श्री मोडाराम जी भीकाजी चोयल* करते हुए सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
मोकमपुरा में सरकारी सेवा में श्री सूरजमल जी गेनाजी बरफा सेवा निवृत्त अध्यापक है, श्री मगाराम जी मालाजी गहलोत विद्युत विभाग से सेवानिवृत लाईन मेन हैं, श्री पेमारामजी मालाजी गहलोत एयरफोर्स से सेवानिवृत है, श्री परताराम जी पन्नाजी लचेटा आईसीआईसीआई बैंक के सेवानिवृत मैनेजर है, श्री राजेश जी घीसूलाल जी परिहार जीएसटी एडवोकेट है, श्री राजीव जी घीसूलाल जी परिहार बीस साल से मुम्बई में डायबिटीक एवं हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में मरीजों को ठीक कर सेवा दे रहे हैं। श्री रतनलाल जी पन्नाजी लचेटा राजकीय बालिका विद्यालय रानी में लिपिक पद पर कार्यरत हैं, श्रीमती सुशीला पूनाजी बरफा भगवानपुरा में अध्यापिका पद पर कार्यरत हैं, श्री चुन्नीलालजी मोटाजी गहलोत रेल डाक सेवा में फालना कार्यरत हैं, श्री हंसाराम जी हीराजी देवड़ा आयुर्वेदिक चिकित्सालय से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, श्री मानाराम जी पूनाजी बरफा नाडोल पुरातत्व विभाग में सेवा दे रहे हैं तथा श्री विकास राजाराम जी बरफा एलआईसी में लगातार तीन वर्ष से एमडीआरटी है।
शिक्षा के क्षेत्र में मोकमपुरा की बेटियां भी पीछे नहीं है सुश्री पूजा रामलाल जी ने सीए बन कर परिवार का नाम रोशन किया है इसी प्रकार ममता पेमाजी गहलोत इंजीनियर है और सुश्री रिंकू नरेश रामलाल जी भी इंजीनियर है।
मोकमपुरा की राजनीति के साथ रानी की राजनीति में भी मोकमपुरा सीरवी समाज की हिस्सेदारी रही है *श्री पोमाराम जी (मिस्त्री) समाजी बरफा मोकमपुरा पंचायत के दो बार सरपंच रहे हैं तथा आपकी धर्मपत्नी श्रीमती तुलसी देवी पोमाराम जी बरफा भी एक बार सरपंच रही है। वर्तमान में श्री कानाराम जी खरताजी बरफा मोकमपुरा के उप सरपंच है। श्रीमती जीवी बाई धर्मपत्नी श्री ओटाराम जी गहलोत ने निर्दलीय चुनाव लड़कर पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीता* ये नव युवक मंडल की मेहनत का फल है।
*श्री घीसुलालजी मूलाजी परिहार एडवोकेट रानी नगर पालिका के चैयरमेन रहे हैं*,आप लायंस क्लब रानी के भी पूर्व चेयरमैन रहे हैं तथा *वर्तमान में लायंस क्लब रानी के प्रोजेक्ट चैयरमेन है।आप लायंस आई हास्पिटल और ललित मेमोरियल जनरल हास्पिटल के वर्तमान में सचिव पद को सुशोभित कर रहे हैं।*
*श्री राजाराम जी पूनाजी बरफा मुंडारा मंडल भाजपा महामंत्री के पद को सुशोभित कर रहे हैं।*
श्री अशोक जी चुन्नीलाल जी बरफा मुंडारा मंडल के भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री है, श्री सोनाराम जी उमाजी बरफा मुंडारा मंडल के ओबीसी मोर्चा महामंत्री है।
मोकमपुरा से व्यापार व्यवसाय में सीरवी बंधु मोकमपुरा, रानी, फालना, सादड़ी, रामगंजमंडी कोटा, जोधपुर, अहमदाबाद, नवसारी, सूरत,वापी, मुंबई, पूना, बंगलौर आदि नगरों में अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। *मोकमपुरा में सीरवी बंधु उद्योगपति भी है।*
यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में श्री मांगीलाल जी सूरजमल जी बरफा पूना और स्वर्गीय जीवाराम जी वजाजी बरफा पूना गये थे।
ग्राम विकास के कार्य में श्री सूरजमल जी गेनाजी बरफा ने 60 गुणा 60 फीट का भूखंड मोकमपुरा विद्यालय को भेंट किया गया, श्री जीवाराम जी घीसाजी बरफा एवं श्री मांगीलाल जी हीराजी बरफा द्वारा शमशान के पास अवाला निर्माण करवाया गया, श्री राजारामजी वजाजी परिहार द्वारा रानी मुंडारा मार्ग पर अवाला निर्माण करवाया गया।

बडेर संगठनों एवं छात्रावास के पदाधिकारी रूप में *श्री पेमारामजी मालाजी गहलोत हड़पसर पूना बडेर के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रान्त के उपाध्यक्ष पद पर आसीन है, श्री सोनाराम जी उमाजी बरफा अहमदाबाद बडेर के अध्यक्ष रहे हैं तथा वर्तमान में सलाहकार के रूप में सेवा दे रहे हैं श्री दरगाराम जी हंसाजी बरफा खारघर मुम्बई बडेर के पूर्व सचिव रहे हैं, श्री सुरेश कुमार जी शेषाजी बरफा भी खारघर मुम्बई बडेर के पूर्व सचिव रहे हैं। श्री घीसूलाल जी मूलाजी परिहार एडवोकेट मोतीबाबा अंग्रेजी विद्यालय रानी में सचिव पद पर सेवा दे रहे हैं।*
*श्री पेमारामजी आईजी शिक्षण संस्था में प्रवासी उपाध्यक्ष के पद पर आसीन है आप राजस्थान अगाड़ी पुणे से भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पुणे जिला व्यापारी संगठन में संगठन मंत्री के पद पर सेवा दे रहे हैं।*
मोकमपुरा में सीरवी समाज की क्षत्रिय सीरवी समाज सेवा संस्था बनी हुई है, जिसकी कार्यकारिणी में *अध्यक्ष श्री घीसूलाल जी मूलाजी परिहार एडवोकेट, सचिव श्री राजाराम जी पूनाजी बरफा एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री रामलाल जी शेषाजी गहलोत अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।*
प्रवासी बंधुओ ने मिलकर खारघर वडेर में सिरवी युवा संस्था का गठन श्री पेमारामजी मालाजी गहलोत की अध्यक्षता में किया गया और समस्त प्रवासी बंधुओ और ग्रामवासी ओ ने मिलकर स्मशान भुमि हेतु सुरवात की
सन 2016 मे अशोक चुन्नीलालजी वरपा और हरीश मांगीलाल जी वरपा 2 जन ने मिलकर युवा प्रवासी टिम के साथ श्री आईजी नवयुग युवा मंण्डल की स्थापना की. आज सभी युवा प्रवासी बंधु और समस्त गांववासी के अथम प्रयास और योगदान से समाज के प्रति एकता दिखाकर धुम धाम से माताजी की वर्षगांठ महोत्सव को उत्साह से साजरा कर रहे है!
वर्तमान में कई धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए हैं। सन् 2016 में प्रवासी युवाओ मे अध्यक्ष श्री अशोक जी चुन्नीलाल जी बरफा, सचिव श्री हरीश मांगीलाल जी बरफा, उपाध्यक्ष भानाराम जी लच्छाजी परिहार, कोषाध्यक्ष दिनेश भानाराम जी देवड़ा कार्यरत है!
और 2017 से वडेर मे अध्यक्ष कानाराम जी वजाजी परिहार और वर्तमान में घीसूलाल जी परिहार कार्यरत हैं।
आईजी नव युवक मंडल द्वारा मोकमपुरा गौचर में अवाला का निर्माण करवाया गया।
मोकमपुरा में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया, रात्रि में विशाल स्तर पर धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें माताओं बहनों और बांडेरुओं ने श्री आई माताजी के इतिहास को तन्मयता से सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
सीरवी समाज मोकमपुरा के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts