पाली:–तहसील मुख्यालय बाली से सटा हुआ पूर्व में बाली नदी के उस किनारे बसा हुआ नगर पालिका बाली का पांचवां हिस्सा सीरवी बाहुल्य गांव है -रडावा

तहसील मुख्यालय बाली से सटा हुआ पूर्व में बाली नदी के उस किनारे बसा हुआ नगर पालिका बाली का पांचवां हिस्सा सीरवी बाहुल्य गांव है *-रडावा*।
नगरपालिका बाली के 25 वार्ड में से 05 वार्ड धारक राडावा के आसपास दांतीवाड़ा, केरापुरा, सादलवा,कोट बालियान, लालराई, पुनाड़िया,सेसली, बाली और चामुंडेरी के मध्य बसा हुआ सीरवी बाहुल्य गांव है जिनमें छत्तीस कौम में से केवल चारण नहीं है बाकी सभी जातियों के लोग यहां पर बसे हुए हैं।
*कुल 700 घर की बस्ती में सीरवी समाज के लगभग 350 घर है जिनमें सीरवी समाज की चौबीस में से आधी बारह गौत्र – परमार, सोलंकी, गहलोत,काग, राठौड़, लचेटा, आगलेचा,बरफा, मुलेवा, हाम्बड़, चोयल और भायल यहां पर बसे हुए हैं।*
*राडावा में श्री आई माताजी का शानदार भव्य बडेर बना हुआ है जो गांव के मध्य स्थित है एवं सामने महादेव मंदिर के साथ खुला चौक भी है।*
यहां पर श्री आई माताजी मंदिर बडेर की *प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०७० मिति माघ बदी छठ दिनांक 22 जनवरी 2014 को श्री आई माताजी धर्म रथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के भव्य बधावे के साथ हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई थी।*
बडेर में भैल खड़ी करने के लिए यहां भरपूर स्थान है, धर्म सभा के लिए हाॅल है और आवश्यक अन्य *सभी सुविधाओं से सुसज्जित यह बडेर छत्तीस कौम के श्रद्धालु जन की आस्था का प्रतीक है।*
बडेर के अलावा यहां पर सीरवी समाज का भवन बना हुआ है जो 70 गुणा 90 फीट भू भाग पर निर्मित है जिसमें सामाजिक समारोह हेतु हाॅल, रसोई के लिए भट्टियों और शौचालय स्नानघर की पूर्ण व्यवस्था है।
यहां पर वर्तमान में *कोटवाल श्री रतारामजी नेनाजी काग, जमादारी श्री पूनाराम जी ओटाजी चोयल और पुजारी श्री पेमारामजी तेजाजी चोयल* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
सरकारी सेवा में यहां से स्वर्गीय शेषाराम जी रुपाजी सोलंकी चिकित्सा विभाग में ड्राइवर रहे, स्वर्गीय भूराराम जी रुपाजी सोलंकी चिकित्सा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहे, स्वर्गीय जस्साराम जी भूराजी लचेटा एवं स्वर्गीय नेनारामजी नवाजी गहलोत अध्यापक रहे, स्वर्गीय भेराराम जी हीराजी गहलोत नगर पालिका बाली में जमादार रहे, स्वर्गीय भूराराम जी भीमाजी लचेटा डाक विभाग में पोस्ट मैन रहे। श्री नेनारामजी भूराजी सोलंकी विद्युत विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से सेवानिवृत है। श्री मूलारामजी भूराजी सोलंकी सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक है।
*श्री हंसाराम जी पूनाजी मुलेवा राजस्थान पुलिस सिरोही में सीआई* के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। *डाक्टर श्री भगवती लाल जी पकाजी लचेटा बाली* चिकित्सालय में सेवा दे रहे हैं। डाक्टर श्री दिनेश जी नेनाजी परमार नागपुर से पीजी कर रहे हैं। श्री तेजाराम जी पूनाजी मुलेवा बाली में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। श्री गेनारामजी जस्साराम जी सोलंकी सेसली में वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।
श्री सवाराम जी पोमाजी परमार राजसमंद में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। श्री रमेश कुमार जी छोगाजी आगलेचा ज़ाम्बिया में फार्मासिस्ट है श्री तारारामजी छोगाजी आगलेचा जोधपुर हाईकोर्ट में एडवोकेट है। श्री पकारामजी राजाजी सोलंकी चंडीगढ़ पंजाब में फार्मासिस्ट है, श्री हीरालाल जी पुखराज जी काग बी फार्मा सूरत है। श्री शंकरलाल जी भेराजी परमार एमबीए खाद कंपनी गुजरात में सेवा दे रहे हैं, श्री अशोक जी उमाजी सोलंकी होमगार्ड,श्री प्रकाश जी चेलाजी गहलोत होमगार्ड, श्री पेमारामजी खेताजी परमार रेल्वे में रसोइया के पद पर कार्यरत हैं। रेखा भगाराम जी काग उदयपुर नर्स के पद पर कार्यरत है, श्री शेषाराम जी पूनाजी मुलेवा जलदाय विभाग में हेल्पर है, श्री पेमारामजी दरगाजी आगलेचा आबकारी विभाग से सेवानिवृत है, श्री धन्नाराम जी भेराजी गहलोत नगर पालिका रानी में बाबू है श्री सुरेश जी रुपाजी सोलंकी एयरफोर्स में सेवा दे रहे हैं। श्रीमती निर्मला जी धर्मपत्नी शंकरलाल जी बाली में फार्मासिस्ट है, श्री बाबूलाल जी ओटाजी काग बिलिया सादड़ी में अध्यापक है, श्री नेमाराम जी जस्साजी परमार पंचायत समिति बाली में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, श्री दिनेश कुमार जी नेनाजी गहलोत दांतीवाड़ा विद्यालय में बाबू है, श्री मानाराम जी चेनाजी गहलोत जलदाय विभाग भीलवाड़ा में हेल्पर है, श्री सुजाराम जी चेनाजी गहलोत केन्द्रीय विद्यालय भीलवाड़ा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, श्री तारारामजी लालाजी गहलोत भीनमाल अध्यापक है, श्री घीसूलाल जी वजाजी मुलेवा राजस्व विभाग में ड्राइवर है।
*राडावा सीरवी समाज का राजनीति में भी सिक्का चला है श्री चुन्नीलाल जी मन्नाजी परमार नगर पालिका बाली के दमदार अध्यक्ष रहे हैं जिनके कार्यकाल को आज भी याद किया जाता है। श्री वगताराम जी शेषाजी सोलंकी नगर पालिका बाली के उपाध्यक्ष रहे हैं।*
विकास कार्य में भी राडावा सीरवी समाज आगे रहा है, *सीरवी समाज राडावा द्वारा पुष्कर में एक कमरा निर्माण करवाया गया, श्री पेमारामजी लालाजी काग द्वारा आशापुरा माताजी मंदिर निर्माण करवाया एवं प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई, श्री मोतीराम जी लूम्बाजी मुलेवा द्वारा विद्यालय में कमरा निर्माण करवाया गया*, स्वर्गीय कानाराम जी, धन्नाराम जी व लालाराम जी के द्वारा अवाला निर्माण करवाया गया, स्वर्गीय नेनारामजी, स्वर्गीय मन्नाराम जी व स्वर्गीय जीवाराम जी काग द्वारा कोट मार्ग पर अवाला निर्माण करवाया गया, श्री नेनारामजी भीखाजी सोलंकी द्वारा कोट मार्ग पर अवाला निर्माण करवाया गया एवं पूनारामजी, मन्नाराम जी शेषाराम जी, रताराम जी ओटाजी मुलेवा द्वारा केरापुरा मार्ग पर अवाला निर्माण करवाया गया।
दक्षिण भारत के संगठनों के पदाधिकारी रूप में *श्री प्रकाश जी मन्नाजी परमार घाटकोपर मुम्बई बडेर के पन्द्रह वर्ष से अध्यक्ष हैं, श्री केनाराम जी दीपाजी मुलेवा बड़ौदा गुजरात बडेर के कोषाध्यक्ष* पद पर आसीन है।
राडावा में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का शानदार बधावा किया गया, यहां पर भैल का दो दिवसीय ठहराव रहता है *दोनों दिन रात में धर्म सभा का आयोजन किया गया*। धर्म सभा में माताओं बहनों और बांडेरुओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया और श्री आई माताजी के इतिहास को तन्मयता से सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
धर्म के प्रति पूर्ण समर्पण और आस्था वाले सीरवी बाहुल्य गांव राडावा के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts