पाली:– तहसील मुख्यालय रानी से 40 किमी दूर भिंवालिया, निंबाड़ा, बूसी और सापूनी के मध्य निंबाड़ा पंचायत का गांव है- *प्रतापगढ़।*

तहसील मुख्यालय रानी से 40 किमी दूर भिंवालिया, निंबाड़ा, बूसी और सापूनी के मध्य निंबाड़ा पंचायत का गांव है- *प्रतापगढ़।* छत्तीस कौम के लगभग 450 घर की बस्ती में सीरवी समाज की बाहुल्यता है, अन्य जातियों में देवासी, मेघवाल, बावरी, कुम्हार, नाई, गोस्वामी, मालवीय लोहार, सरगरा, मोयला, वादी और घांची यहां पर बसते हैं।
यहां पर सीरवी समाज के लगभग 250 घर है, जिनमें चोयल, भायल, हाम्बड़, पंवार, काग, राठौड़, आगलेचा, गहलोत और मुलेवा यहां निवास करते हैं।
यहां पर श्री आई माताजी का भव्य बडेर बना हुआ है सीरवी समाज द्वारा गांव के मुख्य चौराहे पर समाज का शानदार समाज भवन बना हुआ है जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यहां श्री आई माताजी मंदिर की *प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०७०, वैशाख सुदी दशम, सोमवार, दिनांक 20 मई 2013 को श्री आई माताजी के धर्म रथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों* से संपन्न हुई थी।
यहां पर वर्तमान में *कोटवाल श्री देवाराम जी आगलेचा, जमादारी श्री लादाराम जी भायल और पुजारी श्री डायाराम जी चोयल है।*
यहां पर सरकारी नौकरी में *श्री स्वरूप राम जी मगाराम जी चोयल जलदाय विभाग से सेवानिवृत ए ई एन है।* श्री शेषाराम जी देवाराम जी आगलेचा चावंडिया, जोधपुर में मेल नर्स है। श्री मांगीलाल जी पुत्र श्री देवारामजी एम्स दिल्ली में नर्सिंग ट्यूटर है। डॉ दीपक स्वरूप राम जी चोयल कोलकाता में वैज्ञानिक CSIR भारत सरकार है। डॉ दिनेश शेषाराम जी आगलेचा, पाली बांगड़ चिकित्सालय में अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
दक्षिण भारतीय प्रतिभाओं ने इंजिनियरिंग एवं सेवा क्षेत्र में रिकार्ड कायम किया है, जिनमें श्री सुरेश वक्तारामजी भायल कम्प्यूटर इंजीनियर मुम्बई,श्री दिनेश पुखराज जी हाम्बड़ इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर मुम्बई, देवेन्द्र मन्नाराम जी चोयल मेकेनिकल साफ्टवेयर इंजीनियर मुम्बई, रिंकू देवेन्द्र जी चोयल इलेक्ट्रॉनिक एवं टेलीकॉम इंजीनियर मुम्बई,देविका कानाराम जी गहलोत MBA पालघर मुंबई, लक्ष्मी कानाराम जी गहलोत फूड टेक्नोलॉजी, विमला घीसारामजी चोयल MBA बंगलौर, दीपिका ताराराम जी काग MBA पूना,दिनेश लादाराम जी आई टी इंजिनियर पालघर मुंबई, डिम्पल खेताराम जी चोयल BHMS वापी, विनोद मदनलाल जी चोयल एमबीबीएस अध्ययनरत भरुच, कानाराम सांवलराम जी भायल LLB पूना, महावीर गणेशलाल जी BSCIT सूरत, बालकृष्ण चमनाराम जी चोयल एम फार्मा पालघर, खेताराम नेमाजी राठौड़ द्वारा विद्यालय में प्याऊ निर्माण ताराराम चमनाजी काग द्वारा जीजीवड़ गौशाला में साढ़े तीन लाख का सहयोग, जयप्रकाश हरजीराम जी चोयल द्वारा गांव को शव फ्रीजर दान किया।
*रस रंग स्वीट पूना को बेस्ट स्वीट मेकर का पुरस्कार मिला है।*
राजनीति में यहां से श्री भल्लारामजी मगाराम जी चोयल निंबाड़ा के उप सरपंच रहे और केसाराम जी जेठाराम जी हाम्बड़ भी निंबाड़ा पंचायत के उपसरपंच रहे।
व्यापार व्यवसाय में यहां से सीरवी बंधु नवसारी, सूरत, पालघर,मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, नासिक, हरिद्वार और पाली आदि शहरों में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं।
यहां से दक्षिण भारत में जाने वालों में सर्वप्रथम नाम श्री हेमाराम जी खीमाराम जी भायल 1970 में पूना गए थे, पुखराज जी खीमाराम जी भायल भी पूना गये थे।
यहां पर विकास कार्य में श्री नारायण लाल जी रूपाजी भायल द्वारा शमशान में शेड बनवाया गया, श्री लादाराम जी चमनाजी पुत्र श्री नेकाराम जी चोयल द्वारा विद्यालय में सरस्वती मंदिर बनाया गया और श्री आसाराम जी चेलाराम जी हाम्बड़ द्वारा विद्यालय में गेट बनाया गया।
दक्षिण भारत के संगठनों में प्रतापगढ़ के श्री कानाराम जी पंवार पालघर में कोषाध्यक्ष रहे, अभी कार्यकारिणी में सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सीरवी समाज प्रतापगढ़ के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करता हूं-दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts