पाली बिजोवा के सेसाराम काग को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति ने दिया 21100 रूपयों का आर्थिक सहयोग

आज दिनांक 21 जुलाई 2020को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्री गेनाराम जी सोलंकी बाली राष्ट्रीय व्यवस्थापक श्री घीसारामजी लचेटा बिजोवा, प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप जी गेहलोत, प्रदेश सचिव श्री हिमम्तमल हॉम्बड़ बाली, राष्ट्रीय शिक्षा काउंचलर श्री जगदीश जी परिहार बाडगॉवडा , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोमाराम जी लचेटा बाली समिति सदस्य श्रीमती मालती देवी,श्री भरत कुमार परमार श्री नेनाराम जी काग दानवीर भामाशाह व, बिवेवाडी बडेर अध्यक्ष श्री रामलाल जी काग ,श्री धन्नाराम जी गेहलोत ,श्री हितेश हॉम्बड़ व बिजोवा के गणमान्य नागरिकों के हाथों श्री सेसाराम सुपुत्र श्री वरदाराम जी काग बिजोवा के बच्चों की स्कूल फीस हेतु 21100 रुपये का आर्थिक सहयोग देकर नया इतिहास क़ायम किया। ,श्री सेसारामजी की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है इसके 2 पुत्र व एक पुत्री है। सेसाराम शरीर से बहुत कमजोर है। इसकी पत्नी मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करती है लगभग 10 दिन पहले समिति के पदाधिकारीयों को बिजोवा के लोगों ने बताया तो समिति के पदाधिकारियों ने सत्यापन किया तो वास्तव में पाया की इसकी स्थिति बहुत दयनीय है तो इसके आवेदन को तुरंत पास करवाया और आज सहयोग राशी दें दी। सेसाराम के पुरे परिवार वालों व गांव के गणमान्य उपस्थित लोगों ने समिति का तहेदिल से आभार जताया ।समिति ने इस वर्ष 20 आवेदन की लगभग 450000 रुपये की राशी आर्थिक सहयोग के रुप  में दे चुकी है ।
जय जवान जय किसान
समाचार संवददाता :-, राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी रमेश सीरवी

Recent Posts