प्रान्तीय बैठक में सामाजिक बदलाव पर चर्चा में मंच से पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी

अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश की प्रान्तीय बैठक सिर्वी इन्टरनेशनल स्कूल बड़वानी में रविवार को सम्पन्न
==========================
प्रान्तीय बैठक में सामाजिक बदलाव पर चर्चा में मंच से पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी
==========================
परम्पराओं को बंद करना हमारा लक्ष्य नहीं,समयानुसार आवश्यक बदलाव जरूरी — प्रान्तीय अध्यक्ष सीए भगवान जी लछेटा
==========================
परिवार में माताजी की आरती एवं भोजन एक साथ करने की परम्परा बनाये— प्रान्तीय महासचिव कान्तिलाल जी गेहलोत
==========================
बड़वानी/ मध्यप्रदेश। हमारी पहचान,परंपरा एवं संस्कृति जिंदा रहे।परंपराओं को बंद करना हमारा लक्ष्य नहीं है।समय अनुसार आवश्यक बदलाव करना जरूरी है। ग्राम स्तर पर पंचो सहित समाजजनों के साथ बैठकों में विचार विमर्श के बाद जो सुझाव आएंगे उसी के अनुरूप बदलाव किया जाएगा। उक्त बात *अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष सीए भगवान जी लछेटा* ने अखिल भारतीय सिर्वी महासभा की प्रान्तीय बैठक में बदलाव पर चर्चा विषय पर प्राप्त सुझावों को सुनने के बाद अपने उद्बोधन में कही। रविवार को सिर्वी इन्टरनेशनल स्कूल करी बड़वानी में आयोजित *बैठक का शुभारंभ आई माताजी का पूजन व सिर्वी स्कूल के विद्यार्थीयो की संगीतमय आरती के साथ हुआ*। मंचासीन अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष सीए भगवान जी लछेटा, महासचिव कान्तिलाल जी गेहलोत, महिला संगठन प्रान्तीय अध्यक्ष अनिता जी चोयल, महासचिव डॉ जया जी मुकाती, बड़वानी जिलाध्यक्ष दिनेश जी चौधरी, महिला संगठन जिलाध्यक्ष कविता जी चौधरी, युवा संगठन जिलाध्यक्ष पवन जी काग, सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल समिति के अध्यक्ष हरिराम जी राठौर का तिलक व स्कूली बालिकाओं द्वारा हस्त निर्मित पुष्प गुच्छ जिला उपाध्यक्ष केशव जी गहलोत, रामलाल जी पटेल, प्रेमचंद जी राठौर, बडवानी तहसील अध्यक्ष घमंडी जी राठौर, महासचिव दिनेश जी काग, अन्जड़ तहसील महासचिव अशोक जी राठौर, जिला व्यापारी सचिव सिर्वी साख सदस्य प्रकाश जी चौधरी, जिला युवा महासचिव अरविंद जी चौहान ने भेंट कर स्वागत किया। स्कूल की बालिकाओं ने सुस्वागतम गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। *स्वागत भाषण* बड़वानी जिला महासचिव गोविन्द जी भायल ने दिया। *प्रान्तीय महासचिव कान्तिलाल जी गेहलोत* ने बैठक के विषय रखते हुए कहा कि धर्म के प्रति हमारी आस्था प्रगाढ़ होना चाहिए।परिवार की खुशहाली व समृद्धि हेतु अपने घरों में पुरा परिवार माताजी की आरती एवं भोजन एक साथ करें। *प्रान्तीय मीडिया प्रभारी हीरालाल सिर्वी* ने शिक्षा एवं सहायता कोष का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर समाजजनों से आग्रह किया कि शिक्षा के इस हवन कुंड में अंशदान रुपी आहुति देकर निर्धन व असहाय बच्चों के जीवन में ज्ञान के प्रकाश का उजियारा फैलाए। सामाजिक जनगणना *संयोजक शेखर जी भायल, मुकेश जी गेहलोत, अशोक जी राठौर* ने जनगणना फार्म का विमोचन करवाते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की। केन्द्रीय समिति सदस्यो सहित मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से सामाजिक बदलाव पर चर्चा पुस्तक का विमोचन किया गया।
आयोजित बैठक में *धर्म एवं समाज सुधार प्रान्तीय सचिव गंगाराम जी चोयल* ने सामाजिक बदलाव पर चर्चा के विषय रखते हुए आवश्यक बदलाव पर सुझाव देने की बात कही। सिर्वी इन्टरनेशनल स्कूल बड़वानी समिति *अध्यक्ष हरिराम जी राठौर ने स्कूल प्रबंधन पर अपने विचार रखे*।पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती व कैलाश जी मुकाती, ओमकारेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष केशरसिंह जी हामड़,केन्द्रीय समिति वरिष्ठ सदस्य शान्तिलाल जी काग,टीकमचंद जी पंवार, हीरालाल जी देवड़ा,गोपाल जी सोलंकी, भरतलाल जी परमार, प्रान्तीय उपाध्यक्ष कालुराम जी लछेटा,महेन्द्र जी परिहार, राधेश्याम जी पटेल, गिरधारीलाल जी हामड़,महिला संगठन प्रान्तीय अध्यक्ष अनिता जी चोयल, महासचिव डॉक्टर जया जी मुकाती,कोषाध्यक्ष मिश्री देवी चौधरी,उपाध्यक्ष सोनू जी बरफा,धार निमाड़ जिलाध्यक्ष ललिता जी पंवार, बड़वानी जिलाध्यक्ष कविता जी चौधरी सहित महासभा के खरगोन जिलाध्यक्ष हरिराम जी कोटवाल, बड़वानी जिलाध्यक्ष दिनेश जी चौधरी,धार निमाड़ जिलाध्यक्ष राधेश्याम जी मुकाती, सरदारपुर क्षेत्र जिलाध्यक्ष डॉ मुन्नालाल जी भायल, बड़नगर बदनावर जिलाध्यक्ष रामेश्वर जी पड़ियार, इन्दौर जिला महासचिव अमित जी परिहार आदि पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। *बड़वानी जिलाध्यक्ष दिनेश जी चौधरी ने बड़वानी जिले के लिए श्री आईजी परमार्थिक ट्रस्ट की जानकारी देकर ट्रस्टी बनने की समाजजनों से अपील की*। जो समाज सेवी मंच पर नही आ पाए ऐसे अनेक सदस्यो ने सुझाव पेटी मे अपने सुझाव लिखकर दिए।बैठक में बड़वानी की वरिष्ठ महिला समाजसेवी रुपाबाई,संगठन जिला पदाधिकारी ममता जी काग, ममता जी चौधरी,कविता जी लछेटा, यशोदा जी परमार सहित केन्द्रीय समिति सदस्यगण,अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय पदाधिकारी, प्रदेश के विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी प्रदेश प्रतिनिधि एवं महिला संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष,महासचिव,तहसील अध्यक्ष,महासचिव,मध्यप्रदेश के विभिन्न सामाजिक ट्रस्टो के पदाधिकारी,महासभा के सभी जिलाध्यक्ष,महासचिव, कोषाध्यक्ष,समस्त तहसील अध्यक्ष,महासचिव,युवा संगठन प्रदेश प्रतिनिधि,जिलाध्यक्ष, महासचिव एवं तहसील अध्यक्ष, महासचिव सहित सक्रिय समाजजनों ने भाग लिया। *संचालन जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र लछेटा ने किया व आभार युवा संगठन जिलाध्यक्ष पवन काग ने माना*।संगीतमय सामुहिक वन्दे मातरम् गीत के साथ बैठक का समापन हुआ। इस प्रांतीय बैठक की शानदार सुविधाजनक व्यवस्था जिला संगठन बड़वानी व सिर्वी इन्टरनेशनल बड़वानी, सिर्वी सहकारी साख संस्था बड़वानी ने की। बैठक के अन्त में राजस्थान के रहने वाले परिवार के सदस्यो की पूना में आकस्मिक अग्नि दुर्घटना में हुई मौत पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

Recent Posts