बालीपुर में श्री आईमाता नवनिर्मित मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 12 फरवरी से 16 फरवरी तक

जय आईजी री
परमस्नेही बन्धुवर,माता-बहनों
जय श्री आईमाताजी री,
जय आईपन्थ री,
ऋषियों की संतान कहे जाने वाले भारत देश की पावन धरा एवं भारत माता के ह्रदय स्थल माने जाने वाले मध्यप्रदेश के प्राचीन स्नातन धार्मिक धरोहरों से प्रशिद्ध राजा भोज की नगरी धार जिले के सतपुड़ा व विंधाचल श्रेणियों की गोद मे बसे ब्रह्मलीन तपस्वी, ब्रह्मांड नायक,ब्रह्मनिष्ठ,प्रातः स्मरणीय,वन्दनीय संत श्री श्री 1008 श्री गजानन्द बाबाजी की तपोभूमि ग्राम बालीपुर धाम में श्री आईमाताजी की असीम कृपा एवं संत श्री योगेशजी महाराज,संत श्री सुधाकरजी महाराज,बालीपुर धाम एवं परम् पूजनीय धर्मगुरू दीवान बाबजी श्री माधवसिंह जी बिलाड़ा धाम राजस्थान के पावन गरिमामय सानिध्य में तथा यज्ञाचार्य श्री अरुण जी भार्गव बालीपुर वाले एवं उनके विद्वद जनों के द्वारा ग्राम-बालीपुर धाम में श्री आई माताजी के भव्य मन्दिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव,शतचण्डी महायज्ञ,श्री आई माताजी मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा,गादीपाट एवं अखण्ड ज्योति स्थापना का पंच दिवसीय महा अनुष्ठान कार्यक्रम मिति फाल्गुन वदी चतुर्थी दिनांक 12 फरवरी,2020 बुधवार से तिथि अष्ठमी दिनांक 16 फरवरी,2020 रविवार तक पूर्ण विधि विधान से आयोजित करने का समाज को शौभाग्य प्राप्त हुआ है।
अतः आप सभी धर्मप्रेमियों से क्षत्रिय सिर्वी समाज,बालीपुर धाम विनम्र अनुरोध करता हैं की इस पुनीत प्राण-प्रतिष्ठा के हार्दिक निमंत्रण को आत्मीयता से स्वीकार कर आप स परिवार,मित्र जनों के साथ पधारकर श्री आई माताजी के आशिष का पुण्य लाभ अर्जित कर मंगल प्राण-प्रतिष्ठा की शौभा बढ़ावे।

निवेदक :
क्षत्रिय सिर्वी समाज,बालीपुर धाम
तहसील-मनावर,जिला-धार ( म.प्र.)

Recent Posts