बिजोवा सीरवी परिवार पर हुए हमले पर उचित कार्यवाही के लिए विधायक खुशवीरसिहं जोजावर ने पाली पुलिस अधीक्षक ओर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

राजस्थान ,पाली
6 नवम्बर 2019 को बिजोवा सीरवी (काग) परिवार पर हुए जानलेवा हमले व करीब 50 लाख के नुकसान पर कार्यवाही नहीं होने पर विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, रानी प्रधान व बिजोवा सरपंच सहित 250 लोगों ने पाली जाकर जिला कलेक्टर ,पाली व पुलिस अधीक्षक, पाली को दिया ज्ञापन।
6 नवम्बर 2019 को बिजोवा गांव के आतंकियों द्वारा काग परिवार (नरिंगराम,पुखराज व शेषाराम पुत्र वरदाजी काग) के एक साथ 15 लोगों को मौत के घाट उतारने का प्रयास व करीब 50 लाख का नुकसान पर आतंकियो (बाबूलाल, मगाराम बर्फा बिजोवा व मोडाराम नाडोल) पर रानी पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं करने पर रानी पंचायत समिति के सभी गांवों से 36 कौम के करीब 250 लोग आगे आकर पाली जिला मुख्यालय जाकर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई नही होने पर विधायक ,प्रधान व सरपंच ने आमरण अनशन व आन्दोलन की चेतावनी देते हुए
आगामी योजना मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से मिलने की बनाई ।
साथ ही हम सभी समाज बन्धुओं को आगे आकर इस गरीब काग परिवार का तन मन व धन से सहयोग करके ऐसे आतंकी लोगों को कडी से कडी सजा दिलानी चाहिए।जिससे आने वाले समय में ऐसे आतंकी लोगों द्वारा किसी गरीब परिवार पर ऐसी घटना नहीं हो ।

समाचार प्रेषक:- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर

Recent Posts