बिलाड़ा में उमड़ा आस्था का मेला, 600 सालों से जल रही अखंड केसर ज्योत के दर्शन करने उमड़ रहे श्रद्धालु

बिलाड़ा/जोधपुर. आई माता की चैत्री बीज के अवसर पर यहां कस्बे में एक बड़े मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में मारवाड़ चित्र से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और आई माता की बडेर में माता जी के दर्शन किए। इस अवसर पर आई पंथ के धर्मगुरु दीवान माधो सिंह ने 600 वर्षों से जल रही अखंड केसर ज्योत की बाती बदली। इसके बाद देश भर से आए श्रद्धालुओं ने धर्मगुरु दीवान माधव सिंह के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी सीताराम खोजा और डीवाईएसपी मुमताज खान ने जिला मुख्यालय से स्पेशल जाब्ता मंगवाया। वहीं गोटन सोजत के मेगा हाईवे का आज पूरे दिन आवागमन को डाइवर्ड रखा गया। चतरी बीज के इस पावन अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिल नाडु और आंध्र प्रदेश से भी सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंच।े गुजरात से आए श्रद्धालुओं ने माता जी के चौक में अपना पारंपरिक गरबा नृत्य कर सबको मोहित किया।

Recent Posts