बिलाड़ा :-सीरवी नवयुवक परगना समिति बिलाड़ा के तत्वावधान मेंआगामी 21 फरवरी 2021, रविवार को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के लिए पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया!,

आज सीरवी नवयुवक परगना समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में, संचालित सीरवी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति बिलाड़ा द्वारा श्री आई माताजी के बढ़ेर बिलाड़ा स्थित मंदिर में, आगामी 21 फरवरी 2021, रविवार को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के लिए पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान श्री माधवसिंह जी ने की! धर्मगुरु ने कार्यक्रम को पूर्व के आयोजन से भी अधिक सफल होने का आशीर्वाद प्रदान कर , टीम सदस्यो से भेंट कर प्रसन्नता जाहिर की ! सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा के अध्यक्ष श्री धन्नाराम लालावत ने संगठन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को महादान श्रेणी का बताया! नवनियुक्त नगरपालिका अध्यक्ष श्री रूपसिंह परिहार ने संगठन की प्रसंशा करते हुवे कहा कि, मानव हितार्थ आयोजन में सर्वसमुदाय के लोगो की सगभगिता ही इसकी सफलता का राज बताया ! सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के अध्यक्ष श्री तरुण मुलेवा ने बताया कि हर वर्ष की भाँति आयोजित होने वाले इस विशाल रक्तदान शिविर से कोरोना महामारी संकट से उभरने में जरूरतमन्दो को बड़ी राहत मिलेगी! साथ ही सीरवी चिकित्सा एवम स्वास्थ्य समिति प्रभारी श्री गजेंद्र राठौड़ ने आयोजन की तैयारियों के बारे में, लोगो को जानकारी प्रदान की ! इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, सीरवी समाज परगना समिति, बंगलुरू संरक्षक श्री गोपाराम काग एवम अध्यक्ष श्री लक्ष्मण लचेटा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह हामबड़, सीरवी समाज बिलाड़ा कोटवाल श्री प्रेमसिंह हामबड़,, श्री गंगा मैया तीर्थ समिति, बिलाड़ा अध्यक्ष श्री मिश्रीलाल जी हामबड़, बढ़ेर बास पंच श्री पन्नालाल गहलोत, श्री बाबू लाल गारिया, कृषि एव व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष तुलछाराम परिहार, माधुराम पँवार, जितेंद्र सिंह राठौड़,श्री श्री अर्जुन मुलेवा, पंच श्री चुन्नीलाल सीरवी, पंच श्री भोलाराम हामबड़,श्री रमेश राठौड़, श्री माधुराम पँवार,श्री धन्नाराम राठौड़, सचिव चन्द्रसिंह राठौड़, श्री वीरेंद्र राठौड़, श्री प्रेमप्रकाश काग,श्री गोपाल भायल, एडवोकेट सी आर चौधरी, बढ़ेर नवयुवक मंडल अध्यक्ष डॉ दिनेश सोलंकी, चिकित्सा प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सीरवी, श्री तेजसिंह खारवाल,लोकप्रिय पार्षद श्री त्रिलोक नैनीवाल, पार्षद श्री सत्यनारायण सैन, पार्षद श्री कपिल जांगड़ा,श्री सुरेंद्र काग पी टी आई, श्री चुतरा राम परिहार, श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री तुलछाराम काग, ठेकेदार श्रवण सीरवी, व्याख्याता रतन पँवार एवम सक्रिय सदस्य श्री सुरेंद्र राठौड़ आदि उपस्थित रहे!

Recent Posts