बिलावास पाली :- श्री आईजी सेवा संस्थान बिलावास, बेंगलोर द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क शिविर (फ्री कैंप ) नेत्र प्रशिक्षण, शल्य चिकित्सा, चश्मा एवं दवा वितरण किया जाएगा।

यह कैंप दिनांक 25 /12 /2019 बुधवार प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
स्थल- आई माता वडेर भवन ,बिलावास पाली (राज.) में धर्मगुरु परम पूजनीय श्री माधवसिंह जी दीवान साहब के सानिध्य में होगा। श्री आईजी सेवा संस्थान बिलावास बेंगलौर के तत्वधान में साउथ एशिया के 25 देशों में उत्कृष्ट कार्य हेतु बैंकॉक, थाईलैंड एवं कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित प्रोजेक्ट दृष्टि के चेयरमैन सुप्रसिद्ध डॉ. नरपत सोलंकी आई हॉस्पिटल बेंगलौर,व उनकी टीम एवं पाली जिला अंधता निवारण समिति  के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से यह शिविर संपन्न होगा।जरूरतमंदों की आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन लायन्स आई हॉस्पिटल, रानी में नि शुल्क किया जाएगा।रानी ले जाने के लिए बस की सुविधा की गई है।

*यह शिविर श्री आई जी सेवा संस्थान बिलावास बैंगलोर का चौथा कैंप है।*

प्रथम शिविर 2016 में 2200 मरीजों की जांच एवं 185 मरीजों के सलफल ऑपरेशन किए गए

दूसरा शिविर 2017 में 2150 मरीजों की जांच एवं 156 मरीजो के सफल ऑपरेशन किए गए

तीसरा शिविर 2018 में 1850 मरीजों की जांच 136 मरीजों के सफल ऑपरेशन किए गए।

सभी वृद्ध, बुजुर्ग, माता-पिता व भाई बहनों से निवेदन है कि आप इस शिविर में पधारे और हमें सेवा का मौका देंवे। शिविर में जरूरत मंद मरीजों की आंखों संबंधित समस्याओं की जांच, चश्मों का वितरण एवं टांके रहित आपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण निःशुल्क किये जायेंगे।

मुख्य अतिथि :-
*श्रीमान पी. पी. चौधरी (पाली सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार)

* विशिष्ट अतिथि :-
* श्रीमती शोभाजी चौहान, विधायक, सोजत श्रीमान घिसुलाल चौधरी, अध्यक्ष नगरपालिका , रानी एवं प्रोजेक्ट चेअरमैन, लाॅयन्स आई हॉस्पिटल ,रानी
जांच कराने वाले महानुभावों के लिए भोजन की व्यवस्था उपलब्ध है।मरीज अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लेकर पधारे।

संपर्क सूत्र बंगलौर :-
*अमराराम चोयल- 9886 182388
*राजू राठौड़ -9944 9532 664
*नणिंगराम आगलेचा- 94 48784125
*ढगलाराम चोयल – 9880338010
*मिसरीलाल आगलेचा- 90359525512
*ओमप्रकाश आगलेचा-8147573584

संपर्क सूत्र बिलावास :
*अरूण सोनी- 9785756103
*खिवाराम आगलेचा- 9413533853
*रामचंद्र राठौड़- 8058673380
*नारायण काग- 9785700414
*जेठाराम हाम्बड- 9799265717
*राजु पंडित- 9079904621
*जगदीश हाम्बड- 9166976434
*भेराराम परेरिया -9829962097

नोट : शिविर में वृद्धजनों को छडी/स्टिक (खूंडीया) एवं कम्बल (रग) वितरण किये जायेंगे।

 

प्रेषक -सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम प्रतिनिधि – लीला गहलोत

Recent Posts