भादवा सुदी एकम को मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया सीरवी समाज शमशाबाद के तत्वाधान में श्री आई माता जी मंदिर पैद्दाशाहपुर टांडा में श्री आईमाताजी के 604 वे अवतरण दिवस के अवसर पर 31/8 /2019 ।

सीरवी समाज शमशाबाद के तत्वाधान में श्री आई माता जी मंदिर पैद्दाशाहपुर टांडा में श्री आईमाताजी के 604 वे अवतरण दिवस के अवसर पर 31/8 /2019 भादवा सुदी एकम को मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। शाम 8:15 को श्री आई माता जी की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा सभी ने मां श्री आईजी का प्रसाद ग्रहण किया । 9:00 बजे से महिला मंडल की महिलाओं ने हरजस के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी।10:00 बजे से श्री भंवर लाल जी आगलेचा, श्री प्रभु राम जी चोयल ,श्री मनीष हाम्बङ,श्री कालुराम जी राठौड़ लासनूर और कालूराम जी राठौड़ ने शानदार सुमधुर भजनों की प्रस्तुतिकरण दी ।
इसी बीच मध्य रात्रि बोलियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया बोलियां इस प्रकार से हैं श्री आई माताजी का पट खोलना -श्री भोलाराम जी पंवार ,श्री माताजी के दीप प्रज्वलित करना – भीकाराम काग, कलश स्थापना एवं पूजन- चेलाराम जी काग, श्री माताजी को चीर ओढाना- श्री हरजीराम जी काग, श्री माताजी का श्रंगार करना -श्री राजूराम जी परिहार, श्री माताजी को पुष्पहार पहनाना- श्री मल्लाराम जी पंवार, श्री माताजी की अगरबत्ती करना -श्री निर्मल गहलोत, श्री माता जी को नारियल चढ़ाना- श्री तेजाराम जी चोयल ,श्री माता जी को भोग लगाना -श्री माधव जी श्री राम नगर काटेदान, श्री माता जी की आरती करना- चेलाराम जी काग राजेंद्र नगर, श्री माता जी की आरती- श्री निर्मल गहलोत , श्री माताजी एवं पांचो देवताओं को नित्य पुष्पहार -श्री भूराराम जी परिहार,श्री अतिथियों का स्वागत -श्री चेलाराम जी काग राजेंद्र नगर की तरफ से किया गया।
उसके पश्चात सुबह 8:15 बजे से गणेश वंदना एवं आई जी की आरती के साथ-साथ बोली दाताओं द्वारा ली गई बोली से संबंधित पूजा अर्चना की गई 11:00 बजे से नाश्ता पानी ग्रहण किया गया 11:30 बजे से महिला मंडल द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया। महिला मंडल की सचिव श्रीमती भारती परिहारिया ने शानदार तरीके से एकंरिग की । बीच बीच में बोलीदाताओं का समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया तथा बाहर पधारे हुए मेहमानों का स्वागत बोलीदाता श्री चैलाराम काग द्वारा किया गया समाज के सभी बंधुओं ने समाज के बच्चों को पारितोषिक देकर उनका उत्साह वर्धन किया समाज के सहकोषाध्यक्ष श्री हरिराम जी परिहारिया ने पूरे वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
समाज के सचिव श्री आशाराम जी गहलोत ने मंच संचालन किया तथा साथ ही साथ विगत 10 वर्षों से समाज के योगदान में किसका कितना अंशदान, समय दान रहा उसका पूरा विवरण दिया ।तथा समाज में कार्य के समाज के कार्य में उत्साह बढ़ाने के लिए उन्होंने भरपूर कोशिश की सीरवी समाज के अध्यक्ष श्री हरजीराम जी काग ने समाज के सभी पधारे हुए महानुभावों का धन्यवाद व्यक्त किया । उसके बाद 3:00 बजे से सभी पधारे मेहमानों ने सभी समाज के बंधुओं ने धर्म प्रेमी सज्जनों ने शानदार महा प्रसादी का आनंद लिया माँ आई जी का आशीर्वाद प्राप्त किया माँ आई जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सब गदगद हुए ।और इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष हरजीराम काग उपाध्यक्ष भूराराम परिहार सचिव आसाराम गहलोत सह सचिव भीकाराम काग,सह कोषाध्यक्ष हरिराम परिहारिया ,खेल मंत्री पुखराज पंवार, मांगीलाल सोलंकी, लुंबाराम जी, मल्लाराम जी पंवार ,राजूराम जी परिहार ,सोहनलालजी मूलेवा ,जगदीश काग और भोलाराम जी पवार , तथा समाज के पूर्व उपाध्यक्ष चेलाराम राजेंद्र नगर तथा समाज की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने भाग लिया महिला मंडल की तरफ से उपस्थित रहने वालों में महिला मंडल की अध्यक्षा तीजा देवी गहलोत ,उपाध्यक्ष प्यारी देवी मूलेवा सचिव भारती परिहारिया, सहसचिव रेखादेवी सोलंकी कोषाध्यक्ष पूजा देवी काग सलाहकार पारी देवी काग , संतोषी देवी परिहार, मांगी देवी पंवार , महिला मंडल सदस्याए गंगा देवी काग कमला देवी पंवार ,संतोष देवी बर्फा , लीला देवी मुलेवा, रेखा देवी मुलेवा, तारा देवी पालावत ,केली देवी चोयल , जमुना देवी बर्फा , गणकी देवी राठौड़, कमला देवी परिहारिया ,सुशीला काग ,अनीता सैणचा, विमला देवी चोयल, गीता देवी काग तथा समाज से बाहर से पधारे हुए तथा समाज के समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों ने आनंद पूर्वक शानदार तरीके से माताजी का 604 वा अवरण दिवस इस प्रकार से धूमधाम से मनाया गया। प्रस्तुतकर्ता भीकाराम काग उर्फ भूपेंद्र कागसीरवी समाज शमशाबाद के तत्वाधान में श्री आई माता जी मंदिर पैद्दाशाहपुर टांडा में श्री आईमाताजी के 604 वे अवतरण दिवस के अवसर पर 31/8 /2019 भादवा सुदी एकम को मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। शाम 8:15 को श्री आई माता जी की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा सभी ने मां श्री आईजी का प्रसाद ग्रहण किया । 9:00 बजे से महिला मंडल की महिलाओं ने हरजस के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी।10:00 बजे से श्री भंवर लाल जी आगलेचा, श्री प्रभु राम जी चोयल ,श्री मनीष हाम्बङ,श्री कालुराम जी राठौड़ लासनूर और कालूराम जी राठौड़ ने शानदार सुमधुर भजनों की प्रस्तुतिकरण दी ।
इसी बीच मध्य रात्रि बोलियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया बोलियां इस प्रकार से हैं श्री आई माताजी का पट खोलना -श्री भोलाराम जी पंवार ,श्री माताजी के दीप प्रज्वलित करना – भीकाराम काग, कलश स्थापना एवं पूजन- चेलाराम जी काग, श्री माताजी को चीर ओढाना- श्री हरजीराम जी काग, श्री माताजी का श्रंगार करना -श्री राजूराम जी परिहार, श्री माताजी को पुष्पहार पहनाना- श्री मल्लाराम जी पंवार, श्री माताजी की अगरबत्ती करना -श्री निर्मल गहलोत, श्री माता जी को नारियल चढ़ाना- श्री तेजाराम जी चोयल ,श्री माता जी को भोग लगाना -श्री माधव जी श्री राम नगर काटेदान, श्री माता जी की आरती करना- चेलाराम जी काग राजेंद्र नगर, श्री माता जी की आरती- श्री निर्मल गहलोत , श्री माताजी एवं पांचो देवताओं को नित्य पुष्पहार -श्री भूराराम जी परिहार,श्री अतिथियों का स्वागत -श्री चेलाराम जी काग राजेंद्र नगर की तरफ से किया गया।
उसके पश्चात सुबह 8:15 बजे से गणेश वंदना एवं आई जी की आरती के साथ-साथ बोली दाताओं द्वारा ली गई बोली से संबंधित पूजा अर्चना की गई 11:00 बजे से नाश्ता पानी ग्रहण किया गया 11:30 बजे से महिला मंडल द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया। महिला मंडल की सचिव श्रीमती भारती परिहारिया ने शानदार तरीके से एकंरिग की । बीच बीच में बोलीदाताओं का समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया तथा बाहर पधारे हुए मेहमानों का स्वागत बोलीदाता श्री चैलाराम काग द्वारा किया गया समाज के सभी बंधुओं ने समाज के बच्चों को पारितोषिक देकर उनका उत्साह वर्धन किया समाज के सहकोषाध्यक्ष श्री हरिराम जी परिहारिया ने पूरे वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
समाज के सचिव श्री आशाराम जी गहलोत ने मंच संचालन किया तथा साथ ही साथ विगत 10 वर्षों से समाज के योगदान में किसका कितना अंशदान, समय दान रहा उसका पूरा विवरण दिया ।तथा समाज में कार्य के समाज के कार्य में उत्साह बढ़ाने के लिए उन्होंने भरपूर कोशिश की सीरवी समाज के अध्यक्ष श्री हरजीराम जी काग ने समाज के सभी पधारे हुए महानुभावों का धन्यवाद व्यक्त किया । उसके बाद 3:00 बजे से सभी पधारे मेहमानों ने सभी समाज के बंधुओं ने धर्म प्रेमी सज्जनों ने शानदार महा प्रसादी का आनंद लिया माँ आई जी का आशीर्वाद प्राप्त किया माँ आई जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सब गदगद हुए ।और इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष हरजीराम काग उपाध्यक्ष भूराराम परिहार सचिव आसाराम गहलोत सह सचिव भीकाराम काग,सह कोषाध्यक्ष हरिराम परिहारिया ,खेल मंत्री पुखराज पंवार, मांगीलाल सोलंकी, लुंबाराम जी, मल्लाराम जी पंवार ,राजूराम जी परिहार ,सोहनलालजी मूलेवा ,जगदीश काग और भोलाराम जी पवार , तथा समाज के पूर्व उपाध्यक्ष चेलाराम राजेंद्र नगर तथा समाज की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने भाग लिया महिला मंडल की तरफ से उपस्थित रहने वालों में महिला मंडल की अध्यक्षा तीजा देवी गहलोत ,उपाध्यक्ष प्यारी देवी मूलेवा सचिव भारती परिहारिया, सहसचिव रेखादेवी सोलंकी कोषाध्यक्ष पूजा देवी काग सलाहकार पारी देवी काग , संतोषी देवी परिहार, मांगी देवी पंवार , महिला मंडल सदस्याए गंगा देवी काग कमला देवी पंवार ,संतोष देवी बर्फा , लीला देवी मुलेवा, रेखा देवी मुलेवा, तारा देवी पालावत ,केली देवी चोयल , जमुना देवी बर्फा , गणकी देवी राठौड़, कमला देवी परिहारिया ,सुशीला काग ,अनीता सैणचा, विमला देवी चोयल, गीता देवी काग तथा समाज से बाहर से पधारे हुए तथा समाज के समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों ने आनंद पूर्वक शानदार तरीके से माताजी का 604 वा अवरण दिवस इस प्रकार से धूमधाम से मनाया गया।
प्रस्तुतकर्ता भीकाराम काग उर्फ भूपेंद्र काग

Recent Posts