भादवा सुदी बीज की तिथि पर आई माता जी का 604 वां अवतरण दिवस शुभ कारज गार्डन,इंदौर में परम्परागत ,धार्मिक अनुष्ठानों के साथ बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ

मध्यप्रदेश / भादवा सुदी बीज की तिथि पर आई  माता जी का 604 वां अवतरण दिवस  शुभ कारज गार्डन,इंदौर में परम्परागत ,धार्मिक अनुष्ठानों के साथ बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दोपहर 12बजे जलपान पश्चात मां आई का घोड़ा गाड़ी(बग्घी), डी जे ,निमाड़ी ढोल की थाप पर नृत्य_गरबा के साथ विशाल जलसे के बाद भोजन ~यादगार बन गया।
इस बार का कार्यक्रम बिल्कुल निर्धारित समय पर शुरू होकर लगभग तय सीमा में समाप्त हुआ।
इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों से बड़ों तक,भाइयों से भाभियों तक अधिकाधिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की रौनक में चार चांद लगा दिए।
प्रतिभा सम्मान समारोह में ननिहालों और बड़ों ने बड़ चड़ कर भागीदारी करके मेहमानों के समक्ष समाज को गौरवान्वित कर दिया।
केबिनेट स्तर के MP शासन के दो मंत्रियों के मुख्य आतिथ्य ने कार्यक्रम में जान फूंक दी। विषेश अतिथियों के रूप में म प्र प्रशासन के सीरवी अधिकारियों की शिरकत से हौसला अफजाई ने नई परिपाटी की सार्थक शुरुवात अच्छी साबित हुई।
पिछले एक माह से जुटे हुए अदने से बड़े समाज बन्धुओं की मेहनत वास्तव में सर्वाधिक सफल रही।
इंदौर और इंदौर के बाहर से समाज बन्धुओं ने पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सीरवी बन्धुओं को हृदय से साधुवाद,बधाई एवं आभार।
साभार~भगवान सिंह परिहार, इन्दौर।

Recent Posts