मध्यप्रदेश :- बड़वानी में सिर्वी साख सहकारी संस्था मर्यादित की वार्षिक बैठक सम्पन्न

सिर्वी साख सहकारी संस्था मर्यादित की वार्षिक बैठक सम्पन्न बड़वानी/म.प्र:- आज के इस शुभ दिन के अवसर पर सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल करी,बड़वानी की धन्यधरा पर सिर्वी साख सहकारी संस्था की वार्षिक बैठक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । जिसमें अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कैलाश जी मुक़ाती(VIP),पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोहरलाल जी मुक़ाती,वर्तमान कोषाध्यक्ष श्री कालूराम जी लछेटा,क्षत्रिय सिर्वी समाज धार जिला अध्यक्ष श्री टीकम जी पंवार,बड़वानी जिला अध्यक्ष श्री दिनेश जी चौधरी,जिला महासचिव श्री गोविंद जी भायल सर,सिर्वी साख सहकारी संस्था के अध्यक्ष शेखर जी भायल की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न की गई । सर्वप्रथम वार्षिक बैठक का शुभारंभ जगत जननी श्री आई माताजी व ज्ञान की देवी माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया । सिर्वी साख सहकारी संस्था के अध्यक्ष श्री शेखर जी भायल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सिर्वी साख का वार्षिक आय-व्यय बजट लिखित व मौखिक रूप से प्रस्तुत किया गया,साथ ही साथ सिर्वी साख सहकारी संस्था की स्थापना का उद्देश्य उध्बोधन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया,साथ ही सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य श्री विनोद जी परमार ने सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक बजट साथ ही सिर्वी स्कूल व सिर्वी साख के परस्पर आपसी सामंजस्य कार्य के ऊपर प्रकाश डालते हुए उन्होंने समाज के पदाधिकारियों को अवगत कराया । उध्बोधन की इसी कड़ी में सभी पदाधिकारियों के द्वारा सिर्वी साख व सिर्वी स्कूल के लिए उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही उन्होंने अपने व्यक्त्व में कहा कि समाज के लिए यह एक अग्रणी पहल है,जिसके माध्यम से हमारा समाज शिक्षा के साथ ही साथ अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से सशक्त व मजबूत बनेगा । इस अनूठी पहल में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए । इसी दौरान वार्षिक बैठक में  समाज के विभिन्न गाँवो के समाज बंधु,बैंक के सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम का आभार सिर्वी साख सहकारी संस्था के कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश जी चौधरी के द्वारा किया गया ।
🙏धन्यवाद🙏

Recent Posts