मध्य प्रदेश स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में गायत्री ने प्रथम स्थान हासिल किया

मध्य प्रदेश / राजगढ़ जिला धार mp ( राजपुरा ) के युवा समाज सेवी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री शोभारामजी चौधरी की सुपुत्री गायत्री चौधरी ( सेप्टा ) ने बिना जिला सागर में आयोजित मध्य प्रदेश स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट यूथ कैटेगरी में फाइनल मैच जीतकर *प्रथम स्थान हासिल किया , गायत्री ने तीन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था जूनियर और वूमंश केटेगरी में तृतीय स्थान हासिल किया उल्लेखनीय है कि गायत्री विगत दो वर्ष से हरियाणा के सोनीपत शहर में रहकर अभ्यास कर रही है व् मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुवे खेलती है इसके साथ ही कोच श्री शोभाराम चौधरी ने बताया कि अभिषेक पिता राकेश चौधरी उम्र 6 वर्ष , प्राची पिता धीरज जी भायल उम्र 8 वर्ष ने भी उक्त आयोजन में भाग लेकर धार जिला का नेतृत्व कर खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था ।इस सफलता पर दीवान साहब माधव सिंह जी राठौर ,अखिल भारतीय सीरवी महासभा म प्र के अध्यक्ष कैलाश जी मुकाती ब,प्रांतीय उपाध्यक्ष बाबूलाल जी चौधरी ,प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ जया मुकाती जी ,लक्ष्य सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर बाबूलाल जी परवार ,पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती ,धार ज़िला अध्यक्ष टीकम जी पंवार ,राजगढ़ तहसील अध्यक्ष मदन जी चोयल ,पुर्व प्रान्तीय महासचिव भगवान जी लछेटा ,प्रान्तीय महासचिव लक्ष्मण जी काग ,उज्जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर जी ,इंदौर ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण जी बर्फा मेक्सन बैटरी ,पुर्व अध्यक्ष जगदीश जी काग ,समस्त ज़िले के अध्यक्ष और महासचिव सभी समाज जन और सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट की ओर से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ।

Recent Posts