महाराष्ट्र मुंबई:- अखिल भारतीय सीरवी समाज खेल परिवार के खिलाड़ियों द्वारा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में सहायता की गई।

महाराष्ट्र मुंबई:- आज अपना राष्ट्र वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध जंग लड़ रहा है।इस महामारी के लिए पूरे भारत में रह रहे अखिल भारतीय सीरवी समाज बॉलीबाल खेल परिवार की और से 23 मार्च से लगाकर 20 अप्रेल लोकडाउन 1 व 2 लोकडॉउन में अखिल भारतीय सीरवी समाज वॉलीबॉल परिवार की ओर से इस महामारी संकट के समय खिलाड़ियों की ओर से जिस जिस क्षेत्र में खेल परिवार के खिलाड़ी रहते है उस क्षेत्रों में खेल परिवार के खिलाड़ियों की ओर से जो भी मजदूर वर्ग व जरूरत मंद परिवारों को खाने पीने की व्यवस्था की गई जिसमें इस खेल परिवार के सभी खिलाड़ियों की ओर से तन,मन व धन से बहुत बड़ा योगदान कर सहायता की। जिसमे अबतक 3 लाख 50 हजार की सहायता अबतक की चुक्की है।जिसमे उन मजदूर वर्ग व जरूरत मंद परिवारों को अनाज के रूप में आटा, चावल, दाल व मिर्ची,हल्दी ,तेल इत्यादि चीजे वितरण के रूप में उन सभी सामाजिक संगठनों में रह रहे खिलाड़ियों के द्वारा दान के रूप में किया गया। जो लोकडॉउन 1 जब शुरू हुआ उस समय खेल परिवार की ओर से निर्णय लेकर शुरू से अब तक ये सहायता की गई।इसमे ओर भी खेल परिवार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी कर जंहा कोई फसे लोगों की सेवा की गई।जिसमें पूरे भारत मे राजस्थान, सुरत, गुजरात, महाराष्ट्र पुणे ,मुंबई , आंध्रप्रदेश ,तेलगांना तिरुपति , कर्नाटक,बेंगलुरु ,मैसूर व तमिलनाडु , चेन्नई ,कोयम्बटूर ओर भी अन्य क्षेत्रों में कार्य किया गया इस खेल परिवार की ओर से समाज के दानवीरो ने भामाशाह के रूप में दान देकर आगे आकर इस महामारी के लिए हर राज्यों में समाज बन्धुओं द्वारा सहारनीय पहल कि ओर अपने क्षेत्रों में हाथ बंटा रहे हैं। ऐसी विपत्तियों में चाहे जन्मभूमि हो या कर्म भूमि हमेशा धरातल पर खिलाड़ियों ने सेवा प्रदान की है। अखिल भारतीय सीरवी समाज खेल परिवार की ओर से सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार जिन्होंने इस समय संकट की घड़ी में आप सभी भामाशाह के रूप में आगे आकर अपना दान पुण्य किया। पुनः धन्यवाद।

यह जानकारी खेल परिवार के मुख्य सदस्य श्री प्रकाश जी गहलोत द्वारा दी गई।

समाचार संवाददाता:-दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु

Recent Posts