माँ शीतला को लगाया शीतल पकवानों का भोग

माँ शीतला को लगाया शीतल पकवानों का भोग

हैदराबाद । यहाँ के हयातनगर विनायक नगर कालोनी में शीतला सप्तमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । राजस्थानी परम्परा के अनुसार रंगपंचमी के दिन राजस्थानी महिलाओं ने माँ शीतला को ठंठे पकवानो का भोग चढ़ा कर की पूजा अर्चना । महिलाओं ने शीतला सप्तमी महोत्सव राजस्थानी वेषभूषा में सज-धज कर हाथों में पुजा थाली लिए शीतला माताजी के गीत गाती पुजा अर्चना कर सीतल ठंडे पकवानों का भोग लगाकर शीतला सप्तमी महोत्सव पर शीतला माता से अपने पुत्र, पुत्रियों की लंबी उम्र व स्वस्थ के लिए शीतला माता से प्रार्थना की।  महिलाओं का कहना है कि शीतला माता जी को हमेशा ठंडे सीतल पकवानों का ही भोग लगाएं इसलिए महिलाओं ने एक दिन पहले ही शाम को ठंडे पकवानों की त्यैहारी की जाती है । प्रसाद के लिए दही,राबड़ी,रोटी, कढी बिना नकम का बनाया जाता है । पुजा अर्चना कर के महिलाएं लुंबर नृत्य करती हुई माताजी का आशीर्वाद लेकर सभी महिलाएँ अपने अपने घर पर जाकर अपने परिवार के साथ माताजी का ठंडा सीतल प्रसाद ग्रहण करके खुशी मनाते हैं । महिलाओं का कहना है कि होली पर्व पर हमने सिर्फ सुगंधित फूलों से ही होली का त्यौहार अपार हर्ष से मनाया था महिलाओं का कहना है कि जल ही जीवन है।

प्रस्तुति – खंगारराम मुलेवा गुड़ा मोकम सिंह

Recent Posts