माताजी से बेटे के स्वस्थ होने की कामना की और स्वस्थ होने के बाद माता जी के दर्शन के लिए की पैदल यात्रा

म प्र/बड़वानी:-बेटे की तबीयत खराब होने के बाद आई माता से बेटे की स्वस्थ होने की मन्नत मांगी बेटे की तबियत खराब होने के बाद आराध्य देवी श्री आई माता जी से बेटे की स्वस्थ होने की मन्नत मांगने के बाद कमल जी चौधरी ने 700 किलोमीटर पैदल यात्रा पूरी की । एक दंपति मध्यप्रदेश में बड़वानी जिले से ग्राम लोनसरा से दिनांक 18 दिसम्बर 2019 , बुधवार दोपहर को बिलाड़ा आई माता मंदिर पहुंचे और मंदिर में दर्शन किए । कमल जी चौधरी व उनकी पत्नी 29 नवंबर 2019 को निमाड़ मध्य प्रदेश बड़वानी जिले ग्राम लोनसरा से पैदल रवाना हुए । प्रतिदिन लगभग 30 से 35 किलोमीटर पैदल यात्रा करने के बाद दिनांक 18 दिसम्बर 2019 बुधवार दोपहर को बिलाड़ा पहुंचे । युवा व्यवसाई व समाजसेवी कमल जी चौधरी लोनसरा ने बताया कि उनके 17 वर्षीय बेटे जसराज का स्वस्थ बिगड़ गया था 17 दिन इंदौर के अस्पताल में भर्ती रहे । घर से अस्पताल ले जाते समय माताजी से बेटे के स्वस्थ होने की कामना की और स्वस्थ होने के बाद माता जी के दर्शन के लिए पैदल आने की मन्नत मांगी और आराध्य देवी श्री आई माता जी के आशीर्वाद से बेटा स्वस्थ हो गया । उन्होंने बताया कि बेटे का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद हम पति-पत्नी निमाड़ मध्य प्रदेश बड़वानी ग्राम लोनसरा से पैदल यात्रा आई माता मंदिर बिलाड़ा के दर्शन के लिए रवाना हुए और बुधवार दिनांक 18 दिसंबर को बिलाड़ा पहुंचकर माता जी के दर्शन कर खुशहाली की कामना की । इस दौरान दंपति परिवार के कोई लोगों ने रास्ते मे स्वागत किया । माता जी के दर्शन के बाद दंपति परिवार धर्म गुर दीवान साहब माधव सिंह जी राठौर जी से आशीर्वाद लिया । इस मौके पर गोविंद पवार लिखमाराम जी गेहलोत ,जीतू सर ,डॉ दिनेश सोलंकी ,वीरेंद्र सिंह जी राठौर,रविन्द्र जी बर्फा सहित चौधरी परिवार से जसराज व प्रकाश जी चौधरी ,सोहन जी भायल ,हरिराम जी राठौर व अन्य लोग भी मौजूद थे

Recent Posts