मारवाड़ जंक्शन । मारवाड़ की धन्यधरा ग्राम सेहवाज मे समस्त माली समाज द्वारा नवनिर्मित श्री आई माता मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं अखण्ड ज्योत स्थापना महोत्सव दिनांक 13 दिसंबर 2021, सोमवार…. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

राजस्थान की मरुधरा मारवाड़ के पाली जिले की मारवाड़ जक्शन तहसील के ग्राम सेहवाज में माँ भगवती श्री आईमाताजी के नवनिर्मित मन्दिर में पाट एवं मूर्ति स्थापना प्राण-प्रतिष्ठा अखण्ड ज्योति की स्थापना विक्रम संवत् 2078 मिग्सर सुदी 10, दिनांक 13 दिसम्बर 2021 सोमवार संत गुरूओं के पावन सानिध्य में आयोजित होगी। प्रतिष्ठा महोत्सव के सभी कार्यक्रमों एवं भोजन प्रसादी में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। आपकी प्रतीक्षा में समस्त ग्रामवासी सेहवाज, सोजत रोड़ (पाली)

आई माता प्राण प्रतिष्ठा व पाट स्थापना एवं महायज्ञ के प्रमुख कार्यक्रम

संवत् 2078 मिग्सर सुदी सातम, दिनांक 10 दिसम्बर 2021, शुक्रवार से प्रारम्भ

(1) प्रथम दिवस

प्रारम्भ गणपति पूजन, पोडष मातृ का पूजन, मण्डप प्रवेश आरती एवं रात्रि भजन संध्या आदि ।

संवत् 2078 मिग्सर सुदी आठ्म, दिनांक 11 दिसम्बर 2021, शनिवार

(2) द्वितीय दिवस

हवन प्रतिदिन प्रातः 07.00 बजे से आरती एवं रात्रि भजन संध्या आदि ।

संवत् 2078 मिग्सर सुदी नवम्, दिनांक 12 दिसम्बर 2021, रविवार

(3) तृतीय दिवस

कलश यात्रा प्रातः 10.00 बजे, पू. दिवान माधवसिंह का बधावणा : सायं 03.00 बजे से दुर्गा पाठ, सायं पूजन, आरती, बोलियां, रात्रि भजन संध्या ।

संवत् 2078 मिग्सर सुदी दशम्, दिनांक 13 दिसम्बर 2021, सोमवार प्रातः पूजन, मूर्ति पाठ, प्रतिष्ठा दण्ड कलश एवं अन्य देवस्थापन, दस दिक्पाल पूजन, पूर्णाहुति, महा आरती, महाभोग, आशीर्वाद,

(4) चतुर्थ दिवस
विसर्जन, प्रसाद वितरण, भक्ति गीत आदि । (प्रतिष्ठा का समय प्रातः 09.15 से )

नोट : उपरोक्त कार्यक्रम विद्वान पण्डितों द्वारा सम्पन्न होगा।

(5) महाप्रसादी :
दिनांक 13 दिसम्बर 2021, सोमवार
प्रातः 11.15 बजे से

|| समारोह के मुख्य अतिथिगण |||

(1) परम पूज्य दीवान माधवसिंहजी, धर्म गुरू सीरवी समाज

(2) पी.पी. चौधरी, सांसद पाली

(3) खुशवीरसिंहजी, विधायक मा. जं.
(4) अवीनाशजी गेहलोत, विधायक जैतारण
(5) केसारामजी, पूर्व विधायक मा. जं.
(6) पूनारामजी चौधरी, जिला परिषद सदस्य
(7) डॉ. अशोकजी चौधरी, पं.स. सदस्य
(8) अजयसिंहजी कच्छवाह, समाज सेवी, सोजत रोड
(9) घनश्यामजी सोनी, (आई.आर.एस., सुरत)
(10) मंगलारामजी देवासी, प्रधान मा. जं.
(11) पेमारामजी गेहलोत, सरपंच ग्रा.पं. सेहवाज
(12) जयचन्दजी, जवरीलालजी कटारिया, नगर सेठ, सेहवाज (चेन्नई)
(13) भुण्डारामजी सीरवी, सरपंच बगड़ी नगर
(14) भंवरजी तंवर, समाज सेवी, सेहवाज (बैंगलोर)
(15) सज्जनराजजी सांखला, समाज सेवी (बैंगलोर)
(16) मनोहरजी गेहलोत, अध्यक्ष माली समाज चैन्नई
(17) डॉ. गणपत गेहलोत, सेहवाज (पाली)
(18) घनश्यामजी सांखला, समाज सेवी, सेहवाज (बैंगलोर)
(19) जोगारामजी सीखी, अध्यक्ष शिव मरूधर गौशाला, सेहवाज
(20) मदनराजजी टांक, समाज सेवी (चैन्नई)

!!भजन संध्या के मुख्य कलाकार!!

पुखराज माली एण्ड पार्टी सोजत सिटी, हेमलता वैष्णव एण्ड पार्टी जोधपुर, शैतानसिंह राजपुरोहित एण्ड पार्टी दुदौड़, हेमराज गोयल एण्ड पार्टी जोधपुर, अनिल सैन एण्ड पार्टी जाउसर नागौर, मुकेश नायक एण्ड पार्टी शिवराजपुर

मंच संचालक
अनिल मारू मारवाड़ जंक्शन

Recent Posts