राजस्थान:– पाली जिले के गुडा अजबा गांव दिनांक 19 अगस्त 2023 को श्री आई माताजी भैल धर्म रथ का शानदार बधावा किया गया

राजस्थान:– पाली जिले के गुडा अजबा गांव में दिनांक 19 अगस्त 2023 को श्री आई माताजी भैल (धर्म रथ )का शानदार बधावा किया गया…….

मारवाड़ जंक्शन से 30 किलोमीटर की दूरी पर एवं जोजावर से 6 किलोमीटर दूर बासनी पंचायत में बसा हुआ गांव है- गुडा अजबा जी । गुड़ा अजबा 200 घर की बस्ती है जिनमें सीरवी समाज के साथ राजपूत जाति का बाहुल्य है, इनके अलावा अन्य जातियां भी यहां निवास करती है। यहां पर सीरवी समाज के 75 परिवार निवास कर रहे हैं जिनमें हांबड़, मोगरेचा, मुलेवा, परिहार, देवड़ा, गहलोत और सोलंकी गौत्र के परिवार है। इस गांव में श्री आई माताजी मंदिर (बडेर) की प्रतिष्ठा सन् 1978 में अक्षय तृतीया के दिन हुई थी उस समय पाट स्थापना भगा बाबाजी के द्वारा हुई थी इस बडेर में इस समय तक कोटवाल भानाराम जी परिहार जमादारी रूपाराम जी हाम्बड़ एवं पुजारी कूपाराम जी मोगरेचा है। इस गांव में अब तक सीरवी समाज से सरकारी नौकरी में बिल्कुल अकाल रहा है यहां से व्यापार-व्यवसाय में अहमदाबाद मुंबई नवसारी सूरत पुणे हैदराबाद बेंगलुरु आदि नगरों में सीरवी बंधु गुड़ा अजबा जी का नाम रोशन कर रहे हैं यहां के श्री वजारामजी हाम्बड़ (डायमंड किंग विजय भाई)का नवसारी में डायमंड में एक ही नाम विजय भाई के रूप में किसी समय डंका बजता था।आज भी सफलतम व्यवसायी के साथ सबको साथ लेकर चलने और हर पल हंसते खिलखिलाते सभी को हंसाते रहते हैं। आपके साथ मूलाराम जी परिहार और उसके बाद यहां से सीरवी बंधु दक्षिण भारत के नगरों में फल फूल रहे हैं।
यहां पर बडेर भवन पुराना हो चुका है पास में सभा भवन बनाकर सुविधा की गई है जो सराहनीय हैं-दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts