राजस्थान जोधपुर:- आफरी में भारतीय वन विभाग सेवा के अधिकारी श्रीमान उमारामजी चौधरी (सीरवी)को 15 नवम्बर को दी विदाई दी गई

जोधपुर:- शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी )जोधपुर के सभागार में भारतीय वन सेवा के अधिकारी उमारामजी चौधरी (सीरवी) को उनके प्रतिनियुक्ति कार्यकाल पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर निदेशक एमआर बालोच ने उनका साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया, तथा उनके सफल कार्यकाल एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। आफरी में कार्यरत उमारामजी चौधरी पाली जिले के जैतारण तहसील गांव खेड़ा देवगढ़ निवासी हैं ,तथा इन्होंने बीएससी ब्यावर व एमसी राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की इसके पश्चात क्षेत्रीय उपवन सरंक्षक (डीएफो ) वन अधिकारी सहायक ,वन सरंक्षक के रूप में राजस्थान के विभिन्न जिलों में कार्यरत रहे। आफरी में वन संरक्षक एवं मुख्य वन संरक्षक के रूप में विस्तार प्रभाग में उल्लेखनीय कार्य किए। भारतीय वन सेवा के 2000 वर्ष इन्हें आवंटित किया गया । इस अवसर पर आफरी के समूह समन्वयक शोध डॉ इंद्रदेव आर्य सहित अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इनके बारे में अपने अनुभव साझा किए कार्यक्रम में उमा रामजी चौधरी ने भी आफरी में अपने अनुभवों का साझा किया ।
अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से श्रीमान उमारामजी चौधरी( सानपुरा )को बहुत 2 धन्यवाद जो आपका पूरा कार्यकाल वन विभाग में सफलतम रहा।सीरवी समाज को आप पर गर्व है । आपने हमेशा पर्यावरण संरक्षण के लिए जोर दिया।
प्रेषक समाचार:- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।

Recent Posts