राजस्थान :– दिनांक 5 अगस्त 2023 रविवार को पाली जिले के सिरियारी गांव में हुआ श्री आई माताजी धर्म–रथ भेल का भव्य बधावा……

राजस्थान :– दिनांक 5 अगस्त 2023 रविवार को पाली जिले के सिरियारी गांव में हुआ श्री आई माताजी धर्म–रथ भैल का भव्य बधावा……

श्री आईमाता जी की कृपा एवं श्री दीवान साहब के आज्ञा अनुसार आशीर्वाद लेकर 1 साल तक श्री पुना बाबा जी के साथ श्री आई माताजी भैल की सेवा का संकल्प लेकर भैल के साथ नि:स्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हम सभी के प्रेरणास्रोत श्रेष्ठ शिक्षाविद श्रीमान दीपाराम जी काग ने बताया कि

सोजत से 25 किलोमीटर किलोमीटर एवं जोजावर से भी 25 किलोमीटर के मध्य ख्यातनाम गांव है सिरियारी।
यह गांव जैन समाज में आचार्य भिक्षु समाधि स्थल के रूप में पूरे भारत में प्रसिद्ध है इस गांव में लगभग 2000 घर है जिनमें हमारे सीरवी समाज के मात्र सैंतीस घर है।
इन 37 घरों में लचेटा, परिहार, पंवार,चोयल, गहलोत, सैणचा भगत और आगलेचा है यहां पर श्री आई माताजी का भव्य मंदिर बडेर बना हुआ है जिस की प्राण प्रतिष्ठा सन 2003 में परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से संपन्न हुई थी। पुनः रंगरोगन करवा कर बडेर को बहुत सुन्दर रखा हुआ है लेकिन बीस साल में प्रसाधन सुविधा का अभाव है और अभी तक पुनः बारह वर्ष पर किये जाने वाले समारोह का इंतजार है। सीरवी समाज के घरों की संख्या कम होते हुए सिरियारी गांव के नाक बस स्टैंड पर श्री आई माताजी के मंदिर निर्माण कर आज से बीस साल पहले प्राण प्रतिष्ठा करवाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है
इसके लिए बहुत बहुत बधाई ।
सिरियारी गांव के चारों ओर वौपारी, भोजावास, ठाकुरवास, सिचाना,गुड़ासूर सिंह, माइली सिरियारी, डिंगोर एवं बाणियामाली गांव है इस गांव के सीरवी व्यापार-व्यवसाय में बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और अंकलेश्वर में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं चेन्नई में श्री बाबूलाल जी लचेटा एमबीबीएस कर डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं निर्मल सैणचा मेल नर्स के रूप में एम्स दिल्ली में अपनी सेवा दे रहे हैं।
सिरियारी बडेर के वर्तमान कोटवाल मगाराम जी परिहार जमादारी मांगीलालजी लचेटा और पुजारी जोराराम जी लचेटा है।
यह गांव से जैन समाज की बदौलत सीधे जयपुर बस सेवा द्वारा जुड़ा हुआ है जो प्रतिदिन सवेरे यहां से जयपुर एवं शाम को पुनः जयपुर से सिरियारी बस चलती है
(साभार :-आई माताजी भैल का दौरा वाट्सएप्प ग्रुप
-दीपाराम काग गुड़िया)

Recent Posts