राजस्थान – पाली जिले के देवली कला गाँव में बडेर के झीर्णोद्वार के बाद पुनः प्राण प्रतिष्ठा हेतु दीवान श्री माधव सिंह जी को नारियल भेंट कर न्योता दिया गया

देवली कला गाँव में बडेर के झीर्णोद्वार के बाद पुनः प्राण प्रतिष्ठा हेतु दीवान श्री माधव सिंह जी को नारियल भेंट कर न्योता दिया गया ।दिनांक 2 अगस्त 2021श्रावण के सोमवार को प्रातः शुभ वेला में धर्मगुरु आदरणीय दीवान साहब को समाज के गणमान्य लोगों, कोटवाल, जमादारी एवं पंचो द्वारा विधिवत आमन्त्रण (न्योता) अर्थात नारियल दिया गया ।दीवान साहब ने प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अग्रिम शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए आमन्त्रण सहर्ष स्वीकार किया। प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में वार्तालाप करते हुए दीवान साहब ने कार्यक्रम के दौरान किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना है इस बारे में विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया ।इस अवसर पर श्री कालूरामजी लचेटा कोटवाल ,मोहनलालजी राठौड़ जमादारी ,भानाराम जी मादावत जमादारी पेलावास, रतनलाल जी चोयल बेरा फतेहसागर ,चिमनलाल जी पंवार ,धनराज जी पंवार, भंवरलाल जी चोयल बेरा खारड़ा,पूना राम जी पंवार बेरा पतालिया तेजारामजी गहलोत बेरा कंवर्जीवाला ,हरीरामजी सोंलकी, अमराराम जी चोयल बेरा चोयलोंवाला ,मोहनलाल जी चोयल बेरा निम्बडिया,ढगलाराम जी पंवार, गजाराम जी चोयल बेरा चोयलोंवाला एवम पोकरराम जी परिहारिया उपस्थित थे ।

Recent Posts