राजस्थान:- पाली जिले के रमेश कुमार सीरवी ने नेशनल चेम्पियनशिप 2019 में भाग लेकर किया समाज का नाम रोशन

रमेश कुमार सीरवी ने नेशनल चेम्पियनशिप 2019 में भाग लेकर किया समाज का नाम रोशन
पाली जिले के नाडोल में रहने वाले रमेश कुमार सीरवी ने गत वर्ष यूथ स्पोर्ट्स डेवेलपमेंट फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा 5 से 7 दिसम्बर 2019 प्रयागराज (उत्तरप्रदेश)आयोजित नेशनल चेम्पियनशिप 2019 में भाग लेकर गौरव प्राप्त किया। श्री रमेश जी पुत्र श्री नाहराराम जी सीरवी ने नेशनल चेम्पियनशिप 2019 में 400 मीटर की प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। नेशनल चेम्पियनशिप 2019 राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता होती है जहाँ विभिन्न राज्यों से खेल प्रतिभागियों को चयन उपरान्त राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने हेतु नामंकित किया जाता है। इसी क्रम में श्री रमेश सीरवी ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए इस नेशनल चेम्पियनशिप 2019 में भाग लिया और नेशनल एथलीट प्लेयर का दर्जा प्राप्त किया। कृषक परिवार से तालुक रखने वाले श्री रमेश जी एम. कॉम. उतीर्ण कर चुके हैं, साथ ही राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा भी उतीर्ण कर चुके हैं। आप वर्तमान में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के अगले चरण अर्थात शारीरिक साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हैं। आपने खेल दक्षता के बल पर नेशनल चेम्पियनशिप 2019 में भाग लेकर सीरवी समाज का नाम रोशन किया।
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है और आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप खेल के क्षेत्र में समाज के युवाओं को भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करेंगे।

Recent Posts