राजस्थान:– पाली जिले के रानी तहसील मुख्यालय से 20 किमी दूर गुड़ा रूपसिंह, खारडा, बोरड़ी, सांवलता, बोलाकूड़ा और देवली पाबूजी के मध्य स्थित पंचायत मुख्यालय का गांव है- जीवंद कलां।

रानी तहसील मुख्यालय से 20 किमी दूर गुड़ा रूपसिंह, खारडा, बोरड़ी, सांवलता, बोलाकूड़ा और देवली पाबूजी के मध्य स्थित पंचायत मुख्यालय का गांव है- *जीवंद कलां।*
*वर्तमान में भारत सरकार के रेल मंत्री श्री अश्विनी जी वैष्णव मूलतः जीवन्द कलां के ही निवासी हैं यह जीवन्द कलां के लिए बड़े गौरव की बात है।*
छत्तीस कौम के लगभग 600 घर की बस्ती में सीरवी, मेघवाल, देवासी, राजपूत, राजपुरोहित, कुम्हार,भाट, वैष्णव, ढोली, हरिजन, सरगरा और नट आदि जातियां यहां पर निवास कर रही है।
*जीवंद कलां गांव सीरवी बाहुल्य गांव है,सीरवी समाज के यहां पर लगभग 400 घर है,* जिनमें गहलोत,काग, परिहार,पंवार,राठौड़, सेपटा, भायल, हाम्बड़, लचेटा, मुलेवा और सोलंकी बसे हुए हैं।
यहां पर श्री आई माताजी बडेर की *प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०६० जेठ बदी पांचम सन् 2004 में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब श्री माधव सिंह जी* के कर कमलों से हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ।
यहां श्री आई माताजी का मंदिर बडेर बहुत भव्य एवं पुराना है। गांव से बाहर सीरवी समाज का बहुत *विशाल न्याति नौहरा मय समाज भवन* बना हुआ है जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यहां पर वर्तमान में *कोटवाल श्री कसाराम जी पूराजी सेपटा, जमादारी एवं पुजारी के रूप में श्री वजारामजी राजाजी गहलोत* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
सरकारी नौकरी में यहां से श्री तेजाराम जी चोलाजी गहलोत सेवानिवृत अध्यापक, श्री चुन्नीलाल तेजाराम जी गहलोत रानी में व्याख्याता, श्री रमेश हीराराम जी गहलोत यूनियन बैंक मुंबई में बैंक मैनेजर, श्री नरेश मांगीलाल जी गहलोत मुंबई में सीए, डॉक्टर श्री मुकेश गमनाराम जी गहलोत बीडीएस पूना, श्री दिलीप उदाराम जी गहलोत वापी में सीए तथा श्री अरविन्द चुन्नीलाल जी गहलोत उदयपुर से व श्री नितिन मोहनलाल जी मुंबई से एमबीबीएस कर रहे हैं।
यहां से राजनीति में *श्री पूनाराम सोमाराम जी गहलोत, श्री नारायण लाल जी वीरम जी गहलोत और श्री मांगीलाल जी हकाजी गहलोत एक एक बार सरपंच रहे।*
यहां से व्यापार व्यवसाय हेतु मुम्बई पूना वापी, सूरत, अहमदाबाद, बड़ौदा, नाशिक, कोयंबटूर और देहरादून में सीरवी बंधु सफलतम रूप से आगे बढ़ रहे हैं।
यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में पूनारामजी सोमाजी गहलोत और श्री जस्साराम जी चमनाजी काग मुंबई तथा गणेशराम जी खरताजी राठोड़ पूना गये।
*ग्राम विकास के कार्य में यहां पर सीरवी समाज की तरफ से विकास की गंगा बहाई गई है,* जिनमें श्री मांगीलाल जी मगनाजी गहलोत ने विद्यालय में कमरा निर्माण, श्री नगाराम जी मोटाराम जी गहलोत ने गांव के लिए पानी की टंकी बनवाई, श्री चुन्नीलाल जी घीसाजी गहलोत ने ढ़ाणी में अवाला निर्माण करवाया, श्री अशोक जी चोलाजी गहलोत ने विद्यालय में प्याऊ बनवाई, श्री घीसाराम जी स्वरूप जी गहलोत ने विद्यालय में मुख्य द्वार बनवाया सीरवी समाज जीवन्द कलां द्वारा विद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार बनवाया और विद्यालय को 150 टेबल स्टूल सेट भेंट किये, श्री धूलाराम जी कसाजी परिहार द्वारा गांव में सार्वजनिक हाल का निर्माण करवाया आपने स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ट्यूबवेल खुदवाया मोटर लगाकर विद्यालय के लिए पेयजल की पूर्ण व्यवस्था की। सीरवी समाज जीवन्द कलां द्वारा कबूतरों का चबूतरा बनवाया एवं श्री नारायण लाल जी वीरम जी गहलोत द्वारा विद्यालय में कमरा निर्माण करवाया गया।
*श्री गणेशराम जी खरताजी राठोड़ बिबवेवाडी पुणे बडेर के उपाध्यक्ष रहे और वर्तमान में आपके पुत्र श्री रमेश जी गणेशराम जी उपाध्यक्ष है। श्री पेमारामजी भेराजी गहलोत हड़पसर पूना बडेर के अध्यक्ष हैं, श्री चुन्नीलाल जी घीसाजी गहलोत दीवा मुम्ब्रा के अध्यक्ष हैं। श्री राजेश जी कूपाजी गहलोत अखिल भारतीय सीरवी युवा महासभा महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष हैं,श्री वजारामजी घीसारामजी सोलंकी वीरार गेट बडेर के अध्यक्ष हैं तथा श्री कानाराम जी महिंगजी गहलोत कोयंबटूर बडेर के अध्यक्ष* पद को सुशोभित कर रहे हैं।
जीवंद कलां में 31अक्टूबर 2023 शानदार बधावा किया गया विशेष रूप से *बाल गोपाल ने जयकारे* से गांव को गूंजायमान किया।रात में *धर्म सभा में माताओं बहनों और बांडेरुओं ने श्री आई माताजी के इतिहास को तन्मयता से सुना* एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
ग्राम जीवन्द कलां के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आई माताजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts