राजस्थान :- पाली पशु पक्षियों के लिए देव बनकर आए भामाशाह

पशु पक्षियों के लिए देव बनकर आए भामाशाह

पाली:–जिले के उपखंड क्षैत्र ग्राम नारलाई में सीरवी समाज के वरिष्ठ भामाशाह रामलाल सैणचा गांधीधाम वालों ने सीरवी समाज के भामाशाहों के सहयोग से डायलाणा में पक्षियों हेतु दाना पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से की ।रामलाल सैणचा गांधीधाम वालों ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार के नियमों का पालन करते हुए दान पुण्य का कार्य करें और कार्य करने वाले भामाशाहों का सम्मान करें ।घर पर रहे, स्वस्थ रहे। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। विशेष तौर से अपने घर के बुजुर्ग सदस्यों का खास ख्याल रखें।
पाली पंचायत समिति में ग्राम पंचायत वडेरा वास के राजस्व ग्राम रामपुरा और शिवपुरा व किशनपुरा में भी पशुओं के लिए पानी का टैंक ( हौद)बनाया गया ।साथ ही ग्राम पंचायत वडेरा वास के ग्राम रामपुरा में गौशाला की नींव रखी गई।इस गौशाला के अंदर गौमाता के लिए भामाशाह रामलाल सैणचा ने चारे की व्यवस्था की।
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सरकार के निर्देशानुसार कार्य करते हुए भामाशाहों ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया।

Recent Posts