राजस्थान:–रानी तहसील मुख्यालय से 30 किमी दूर स्थित नीपल गांव में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया

रानी तहसील मुख्यालय से 30 किमी दूर गांवाड़ा,बोरड़ी, जीवन्द खुर्द, रुपसिंह जी का गुड़ा, गुड़ा अखेराज, गुड़ा केशरसिंह, केशरगढ और केसूली के मध्य विधानसभा क्षेत्र बाली का पंचायत मुख्यालय का सीरवी समाज के लिए ख्यातनाम गांव है *नीपल।*
*सीरवी समाज के प्रथम IFS सपूत एवं भारतीय विदेश सेवा में अफ्रीकी देश मिश्र (Egypt) में राजदूत डाॅक्टर श्री प्रकाश जी काग पुत्र श्री चमनाराम जी काग का मूल गांव है नीपल।*
छत्तीस कौम के लगभग 800 घर की बस्ती नीपल में सभी जातियों के लोग निवास कर रहे हैं।
नीपल में सीरवी समाज के लगभग 200 घर है जिनमें यहां काग गौत्र का डंका है यहां इनका बाहुल्य है, अन्य गौत्र में सिन्दड़ा, सेपटा, परिहार, राठौड़, चोयल, मुलेवा हाम्बड़ और बरफा निवास करते हैं।
यहां श्री आई माताजी के बडेर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया हुआ है दो वर्ष में मंदिर निर्माण पूर्ण होने की आशा है। यहां पर सीरवी समाज भवन पहले बनवाया जा चुका है जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सिन्दड़ा परिवार के घर में बिठौड़ा गादी अलग से स्थापित है। निर्माणाधीन बडेर में बिठौड़ा गादी के परिवार सम्मिलित नहीं हुए हैं।
यहां पर मात्र एक बन्धु को ही पिछले पन्द्रह बीस साल से तीन जिम्मेदारी-कोटवाल, जमादारी और पुजारी बनाया हुआ था वर्तमान में *कोटवाल श्री दल्लाराम जी वनजी सेपटा को थापन किया गया, जमादारी और पुजारी का दायित्व निर्वहन श्री लच्छाराम जी काग* पहले से कर अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
यहां से सरकारी नौकरी में प्रथम नाम *मिश्र में भारतीय राजदूत डाॅक्टर श्री प्रकाश जी चमनाजी काग IFS* का है। इनके ही भाई *डाक्टर श्री *भंवरलाल जी चमनाजी काग दिल्ली AIMS* में अपनी सेवा दे रहे हैं। परिवार में तीसरी सरकारी सेवा में *श्रीमती ललिता जी धर्मपत्नी श्री भंवरलाल जी काग RAS अलवर में कोपरेटिव इंस्पेक्टर* के रूप में अपनी सेवा दे रहीं हैं।
श्री बदाराम जी उदाजी काग आकड़ावास में अध्यापक है, श्री हेमाराम जी देदाजी काग, श्री महेन्द्र जी पेमाजी काग पूना में सीए, श्री रमेश जी पन्नालाल जी काग मुंबई में सीए, श्री कानाराम जी राजाजी काग मुंबई में सीए है श्री गणेशराम जी चतराराम जी काग कश्मीर में भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं।
राजनीति में यहां से स्वर्गीय *श्री खरताराम जी करमाजी नीपल पंचायत के दस साल तक सरपंच रहे,* श्री वीरमराम जी कूपाजी काग उप सरपंच रहे।
यहां से व्यापार व्यवसाय हेतु मुम्बई , पूना, बंगलौर, हैदराबाद अहमदाबाद, गोवा, रत्नागिरी, जोधपुर, हरिद्वार और स्थानीय ग्राम नीपल में सीरवी बंधु सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं।नव नियुक्त *कोटवाल श्री दल्लाराम जी सेपटा यहां सरस डेयरी का संचालन कर रहे हैं।*
यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में *श्री मांगीलाल जी शोभाजी काग, दल्लाराम जी वरदाजी काग चुन्नीलाल जी लालाजी सिन्दड़ा और पन्नाराम जी हरजीजी काग ठाणे* मुंबई गये।
ग्राम विकास के कार्यों में श्री मांगीलाल जी शोभाजी काग द्वारा नीपल बस स्टैंड पर प्याऊ का निर्माण करवाया, श्री मोहनलाल जी दूदाजी सेपटा द्वारा नीपल गौचर में अवाला निर्माण, श्री कानाराम जी भीकाजी काग द्वारा गांवाड़ा मार्ग पर प्याऊ निर्माण, सीरवी समाज नीपल द्वारा विद्यालय में कमरा निर्माण, श्री मांगीलाल जी रामाजी काग भादरवा वालों द्वारा चोहटा में अवाला निर्माण करवाया गया।
दक्षिण भारत की संस्थाओं के पदाधिकारी रूप में *श्री मांगीलाल जी शोभाजी काग लम्बे समय तक ठाणे बडेर के अध्यक्ष रहे।*
1 नवंबर 2023 को श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का नीपल में भव्य बधावा किया गया,भैल खड़ी करने के लिए चमनाराम जी काग सहित सभी ने हाथों हाथ सफाई कर भैल को खड़ा करवाया गया, शाम को संध्या आरती में भी अच्छी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे एवं रात्रि में धर्म सभा में माताओं बहनों और बांडेरुओं ने श्री आई माताजी के इतिहास को सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
सीरवी समाज नीपल के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts