राजस्थान से ग्राम बड़ेल पैदल यात्रा कर अखण्ड जोत लेकर पहुचेंगा श्रद्धालुओं का जत्था

ग्राम बड़ेल में नवीन आई माता मंदिर में श्रद्धालु करेंगे अखंड जोत स्थापित

मध्यप्रदेश बड़वाह – ग्राम बड़ेल के सिर्वी समाज के लगभग 36 श्रद्धालुओं का जत्था 25 दिसंबर को पुनः ग्राम बड़ेल पहुंचेगा।जहा जत्थे की अगवानी समाजजनों द्वारा कर भव्य स्वागत किया जाएगा।यह जत्था बड़ेल के नवीन आई माता मंदिर में अखण्ड जोत स्थापित करने के लिए राजस्थान के ग्राम नरलाई से अखंड जोत लेकर पहुंचेगा। पैदल यात्रियों के दल द्वारा लाई गई जोत को जनवरी 2020 में में होने वाले आई माता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान कर जोत स्थापित की जाएगी। समाज के सुनील परिहार ने बताया कि यह क्षेत्र के लिए सौभग्य का विषय है कि इस गाँव के नवयुवक श्रद्धालुओं द्वारा करीब 560 किमी का सफर पैदल तय कर एक कीर्तिमान कायम करेंगे । आई माता का यह प्रस्तावित मंदिर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र होगा । दल के मुकेश परिहार, पवन परिहार ने बताया कि हम लोग निर्धारित स्थानों पर विश्राम कर प्रतिदिन करीब 65 किमी का पैदल सफर तय कर रहे है। आई माता की कृपा से हमे इस यात्रा में चलने के दौरान किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट अथवा अन्य कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि हम अपना 560 किमी का सफर बगैर किसी रुकावट के पूरा कर रहे है ।

Recent Posts