राजस्थान:– 29 सितंबर 2023 को धाकड़ी में श्री आई माताजी के धर्म रथ भैल का में भव्य स्वागत एवं बधावा किया गया

सोजत तहसील मुख्यालय से 10 किमी दूर अजीतपुरा, धिनावास, बागावास, सुरायता के मध्य बसा हुआ पंचायत मुख्यालय का गांव है- *धाकड़ी।*
लगभग 700 घर की बस्ती धाकड़ी में सीरवी, देवासी, चौकीदार, मेघवाल, जटिया, गर्ग, तेली, जैन, मालवीय लौहार, कुम्हार, दर्जी, साद, ब्राह्मण, मोची, माली, घांची,नाई, स्वामी, सुनार, लौहार आदि जातियां यहां बस्ती है।
धाकड़ी में सीरवी समाज के लगभग 200 घर है जिनमें भायल, काग, हाम्बड़, चोयल, सोलंकी, बरफा, परिहार, पंवार, अगलेचा और खंडाला गहलोत गौत्र के सीरवी यहां निवास करते हैं।
श्री आई माताजी मंदिर बडेर की प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत 2068 वैशाख सुदी तेरस को श्री आई माताजी धर्म रथ भैल एवं परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से संपन्न हुई थी, 12वीं वर्षगांठ पर दिनांक 03 मई 2023, बुधवार, विक्रम संवत् 2080, वैशाख सुदी तेरस को भव्य समारोह किया गया, भैल और दीवान साहब का बधावा किया गया और जुनी धाम पर श्री आई माताजी की मूर्ति स्थापना की गई, इस अवसर पर नव निर्मित भव्य सीरवी समाज भवन का उद्घाटन किया गया।
यहां पर वर्तमान में कोटवाल घीसाराम जी हाम्बड़ जमादारी हेमाराम जी भायल एवं नौ वर्ष से पुजारी हीराराम जी सोलंकी अपनी सराहनीय सेवा दे रहे हैं। यहां पर मंदिर का हिसाब किताब और आय व्यय की देखरेख बोहराराम जी हाम्बड़ कर रहे है।
सरकारी नौकरी में यहां पर बोहराराम जी हाम्बड़ सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक, वक्ताराम जी हाम्बड़ सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक, छैलाराम जी हाम्बड़ सेवानिवृत मेलनर्स, एवं मांगीलाल जी हाम्बड़ कौसेलाव से सेवानिवृत मेलनर्स है एवं कौशैलाव में ही बस गये हैं।
शेराराम जी हाम्बड़ प्रयोगशाला सहायक सोजत रोड़, आपके सुपुत्र श्री मुकेश जी हाम्बड़ RPS डीवाईएसपी आहोर (जालौर), श्री महेंद्र जी हाम्बड़ प्रधानाचार्य जोजावर, डाक्टर अशोक जी हाम्बड़ तखतगढ़, जितेन्द्र जी हाम्बड़ कंपाउंडर पशुपालन विभाग खोखरा, भंवरलाल जी भायल कम्पाउन्डर पशुपालन विभाग कंटालिया, राजूराम जी सोलंकी एयरफोर्स में सेवा, तुलसाराम जी काग मैनेजर कोऑपरेटिव सोसाइटी धाकड़ी, खींवाराम जी काग कंपाउंडर आउवा मारवाड़ जंक्शन, डॉक्टर रूपाराम जी इंटर्नशिप जोधपुर, डाक्टर संगीता जी हाम्बड़ इंटर्नशिप जयपुर एवं डॉ रतनजी बर्फ बेंगलुरु में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नई प्रतिभाओं में मदनजी हाम्बड़, महिपाल जी भायल, रविन्द्र जी हाम्बड़,अंजू जी हाम्बड़, अनिता जी भायल एमबीबीएस कर रहे हैं।
यहां से व्यापार व्यवसाय में दक्षिण भारत में अहमदाबाद, दहेज, सूरत, वापी, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, मैसूर, होसुर, वेल्लोर, ऑरकाट, चेन्नई और कंटालिया में भी सीरवी बंधु सफलतम रूप से व्यापार कर रहे हैं।
दक्षिण भारत जाने वालों में सर्वप्रथम नाम मिश्रीलाल जी भायल एलआईसी वाले बेंगलुरु, नारायण जी सोलंकी पुणे, देवाराम जी गहलोत बंगलौर, नारायण लाल जी परिहार मुम्बई, माधुराम जी सोलंकी हैदराबाद, और पूनाराम जी हाम्बड़ पूना है।
राजनीति में यहां के कई सीरवी बंधुओं ने सरपंच पद को सुशोभित किया जिनमें श्री अचलारामजी हाम्बड़ श्री भंवर लाल जी चोयल, रूपी देवी धर्मपत्नी भंवर लाल जी चोयल, गोगी देवी धर्मपत्नी धन्नाराम जी गहलोत, एवं नारायण लाल जी पुत्र श्री चुन्नीलाल जी भायल सरपंच रहे।
सीरवी समाज में युवा भाजपा नेता के रूप में हैदराबाद में प्रवासी सुनील जी चोयल धाकड़ी के ही निवासी हैं।
धाकड़ी में विकास कार्य के लिए भी सीरवी समाज आगे रहा है बाबूलाल जी चोयल द्वारा ग्राम पंचायत के सामने ट्यूबवेल खुदवाया एवं पानी की टकी बनवाई, श्री वचनाराम जी बरफा द्वारा अस्पताल में ट्यूबवेल करवा कर पंप सेट लगाया, बोहराराम जी हाम्बड़ द्वारा अजीतपुरा मार्ग पर प्याऊ बनवाई, नेमाराम जी और नारायण जी गहलोत द्वारा गागूड़ा मार्ग पर प्याऊ बनवाई, घीसाराम जी सोलंकी द्वारा बागावास मार्ग पर प्याऊ बनवाई, पुनाराम जी गहलोत द्वारा धिनावास मार्ग पर मामाजी की प्याऊ बनवाई।
जुनी धाम बडेर के लिए भेराराम जी भायल जमादारी और उनके परिवार द्वारा भूमि भेंट की गई, सभा भवन के उद्घाटन समारोह के अवसर पर समाज भवन के सामने जीर्ण शीर्ण अवस्था के मकान के भूखंड को सीरवी समाज को भेंट करने का अनुरोध करने पर तीन भूखंड में से श्री ढगलाराम जी और श्री मुगनाराम जी काग द्वारा अपना भूखंड सीरवी समाज को भेंट किया गया। दीवान साहब का वचन रखने पर आपका बहुत बहुत आभार।
यहां पर 29 सितंबर 2023 को श्री आई माताजी के धर्म रथ भैल का में भव्य स्वागत एवं बधावा किया गया संध्या आरती में अच्छी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे एवं रात्रि में साढ़े ग्यारह बजे तक धर्म सभा में माताओं बहनों और बांडेरुओं ने श्री आई माताजी के इतिहास को सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
सीरवी समाज ग्राम धाकड़ी के चंहुमुखी विकास की कामना करता हूं-दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts