राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता में ललित सीरवी रहे पहले स्थान पर जीता स्वर्ण पदक

चैन्नई तमिलनाडु 15 सितंबर केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्रालय और चैन्नई इंटरनेशनल यूथ फेस्ट(CIYF)के संयुक्त तत्वावधान में तमिलनाडु राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग पर्तिस्पर्धा नेहरु इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई।इस पर्तिस्पर्धा में राजस्थान पाली के युवा खिलाड़ी D. ललित सीरवी सेपटा सुपुत्र देवारामजी माता शांति देवी ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे के हाथों स्वर्ण पदक मेडल व सर्टिफिकेट प्राप्त किया ।।लगभग एक पखवाड़े तक चली इस प्रतिस्पर्धा में राज्य के हजारों युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया।राजस्थान के पाली जिले के अंतर्गत आने वाले रामपुरा गाँव में जन्मे ललित ने इस वर्ष मई में चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस पर्तिस्पर्धा में काँस्य पदक लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।ललित सीरवी ने कहा पिछले दो साल से (gym) जिम व डायटिंग कर रहा हूँ।उनका मकसद देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना व देश का नाम रोशन करना इसके लिए तैयारी कर रहा हूं। इसके पहले भी ललित सीरवी ने चेन्नई जिला स्तर कई प्रतियोगिता में मेडल जीते है।जिला ,राज्य परिवार और समाज का नाम रोशन करने पर ललित सीरवी को अखिल भारतीय सीरवी समाज व सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से ढेरों सारी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। यह जानकारी दुर्गाराम सीरवी पंवार द्वारा प्राप्त हुई +91 87785 12460

Recent Posts